11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CM योगी अदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, STF ने आरोपी को MP से दबोचा

CM Yogi Adityanath Death threat : ATS की पकड़े गए आरोपी का नाम सुनील गुर्जर बताया जा रहा है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि, उसने ही यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी। कारण भी बताया..।

2 min read
Google source verification
CM Yogi Adityanath Death threat

CM Yogi Adityanath Death threat : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। धमकी मिलने के बाद सक्रीय हुई उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने आज मध्य प्रदेश के मुरैना से धमकी देने वाले शख्स को दबोचा है। शहर के सिविल लाइन थाना इलाके से टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी की है। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपी का नाम 20 वर्षीय सुनील गुर्जर बताया है। आरोपी जिले के सिविल लाइन थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले हंसाई मेवदा के महाराज सिंह का पुरा गांव में रहता है।

दरअसल, बीते दिनों खुफिया विभाग के अधिकारी के फोन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने दी गई थी। आरोपी ने सीएम को मारने का कारण भी बताया था। उसका कहना था कि, वो सीएम योगी की हत्या कर जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह बनना चाहता था। आरोपी ने फोन पर कहा था- 'मैं देश का डॉन बनना चाहता हूं।' हालांकि, धमकी मिलने के बाद एक्टिव हुई यूपी एसटीएफ आरोपी का सुराग जुटाते हुए मुरैना आ पहुंची।

यह भी पढ़ें- आधी रात को श्मशान में होती थीं अजीब घटनाएं, लगाया गया कैमरा, फिर जलती चिता के पास जो दिखा उसने सबके होश उड़ा दिए

10 घंटे में ATS ने आरोपी को दबोचा

जैसे ही लखनऊ से दो गाड़ी में सवार दर्जन भर यूपी एसटीएफ के अफसर आरोपी की तलाश में पहुंचे तो ग्रामीण भी हैरान रह गए। मंगलवार देर शाम उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम गांव पहुंची, लेकिन आरोपी के घर पर ताला लगा मिला। करीब 10 घंटे की तलाशी के बाद युवक को पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने ये भी बताया कि, उसे ये फोन नंबर सोशल मीडिया पर मिला था।