
Corona Cases in India
भोपाल. कोरोना संक्रमण से पूरा मध्यप्रदेश घिर चुका है, पिछले 24 घंटों में एमपी के 49 जिलों में 6970 लोग संक्रमित हुए हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि संक्रमित हुए लोगों में करीब 70 प्रतिशत मरीजों को वैक्सीन लग चुकी है, ऐसे में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण चिंता का विषय बन चुका है। लेकिन लोगों की लापरवाही भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोग इतना सब होने के बाद भी भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में भी बगैर मास्क घूम रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट संक्रमित, विदिशा में एक मौत
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक मेडिकल कॉलेज के 6 स्टूडेंट संक्रमित हो चुके हैं, ऐसे में एग्जाम भी फिलहाल टाल दिए गए हैं। वहीं पूरे छिंदवाड़ा जिले में 59 नए संक्रमित सामने आए हैं। वहीं मध्यप्रदेश के हॉटस्पॉट माने जाने वाले शहर इंदौर में पिछले 24 घंटे में 1890, भोपाल में 1398 मरीज व पूरे मध्यप्रदेश में करीब 6970 मामले प्रकाश में आए हैं। इसी प्रकार एमपी के अन्य जिलों में भी पहले की अपेक्षा कई गुना अधिक मरीज संक्रमित हो रहे हैं।
70 प्रतिशत लोग फुल वैक्सीनेट
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित लोगों में अधिकतर लोग वे हैं जिन्हें कोरोना वैक्सीन लग चुकी है, इसमें प्रदेश में अब तक सामने आए कोरोना संक्रमित लोगों में से 70 प्रतिशत मरीजों को वैक्सीन लग चुकी है।
विदिशा में कोरोना से मौत
कोरोना की तीसरी लहर में विदिशा जिले में कोरोना से दूसरी मौत होते ही स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासनिक अमले तक में हड़कंप मच गया है। अस्पताल में तुरंत पीपीइ किट और संक्रमण से बचने के तमाम उपाए किए जाने लगे हैं, वहीं लोग भी अलर्ट हो गए हैं। यहां अब मरीजों की जांच भी कोविड नियमों के तहत होने लगी है, ऐसे में नजारा देखकर ही साफ नजर आने लगा है कि वो दिन फिर लौट रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना से एक और मौत, लगातार दूसरी मौत से मचा हड़कंप
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 दिनों में बढ़कर 470 पहुंच चुकी है और इन चार दिनों के बीच जिले के मेडिकल कॉलेज मेें भर्ती दो संक्रमित मरीजों की मौत चिंता बढ़ाने वाली है। लोग भी सतर्क हुए हैं और वे मेडिकल कॉलेज पहुंचकर व सैंपल लेने वाली टीम को सूचना देकर अपना सेंपल करा रहे है। शनिवार को यहां मेडिकल कॉलेज में भर्ती बासौदा के बरेठ निवासी करीब 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित मजबूतसिंह यादव की मौत होने की जानकारी सामने आई और शव को रविवार को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए बासौदा भेजा गया है।
Published on:
17 Jan 2022 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
