भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार देर शाम 71 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। सत्ता, संघ और संगठन तीनों के फीडबैक के आधार पर हुए इस बड़े फेरबदल में तीन रेंज आईजी और 22 जिला पुलिस अधीक्षकों और 24 डीआईजी इधर से उधर कर दिए गए। भोपाल सिटी डीआईजी को उज्जैन भेजते हुए, उनकी जगह ग्वालियर डीआईजी संतोष सिंह को लाया गया है। वहीं हेमंत चौहान को एसपी भोपाल उत्तर बनाया गया है। वे अभी एआईजी ईओडब्ल्यू थे।