
फुल ड्रेस परेड रिहर्सल में दिखा जवानों का जज्बा, 59 को मिलेगा राष्ट्रपति पदक
भोपाल. स्वतंत्रता दिवस की तैयार को लेकर सोमवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में पुलिस जवानों ने फुल ड्रेस पहनकर रिहर्सल किया। इस बार परेड में नागालैंड और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की टुकड़ी भी शामिल की जाएगी। इस अवसर पर डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला, भोपाल संभाग कमिश्नर कवींद्र कियावत एवं अन्य अधिकारी भी रिहर्सल परेड में शामिल हुए। रिहर्सल परेड का नेतृत्व 2014 बैच के आईपीएस एएसपी महू नगेंद्र सिंह ने किया। परेड के टू आईसी डीएसपी नीमच नागेंद्र सिकरवार थे।
59 अधिकारियों में मिलेगा राष्ट्रपति पदक
संदेश वाचन बाद राष्ट्रपति पदक प्राप्त 59 अधिकारियों को मुख्य अतिथि से पदक प्रदान कराए जाएंगे। रिहर्सल के दौरान स्टेडियम में नागरिकों के आने-जाने सुरक्षा व्यवस्था सहित स्टेडियम के बाहर सड़कों पर यातायात एवं पार्किंग अन्य सभी व्यवस्थाओं का भी रिहर्सल किया गया। 15 अगस्त को लेकर राजधानी के सभी प्रशासनिक विभाग की साज सज्जा भी लगभग पूरी हो चुकी है। यातयात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भोपाल के बोर्ड ऑफस, न्यू मार्केट, रोशनपुरा, जहांगीराबाद चौराहा और पर्यटक स्थलों पर पुलिस की सख्त तैनाती कर दी गयी है।
पुलिस बैंड की 18 टुकडिय़ां होंगी शामिल
भोपाल में रिहर्सल परेड को लेक तैयारी जोरों पर चल रही है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार लाल परेड ग्रांउड में नागालैंड, छत्तीसगढ़ एसएएफ, मप्र विशेष सशस्त्र बल, स्पेशल टास्क फोर्स, हॉक फोर्स, जिला पुलिस एवं जीआरपी बल, महिला पुलिस बल एवं विशेष बल, नगर सेना (होमगार्ड), जेल पुरुष एवं महिला बल, एनसीसी आर्मी विंग, एनसीसी नेवल विंग, एनसीसी एयर विंग, एनसीसी आर्मी डिवीजन गर्ल्स, बॉयज स्काउट्स, गर्ल्स गाइड (छात्राएं) शौर्य दल और पुलिस बैंड की कुल 18 टुकडिय़ां ने शामिल होंगी।
स्कूल-कॉलेजों में चल रहा प्रैक्टिस
72वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर राजधानी भोपाल के शासकीय नूतन, डीपीएस, रेडरोस, सेंटर स्कूल, आर्मी स्कूल में बच्चों की गाने और डांस की तैयारी हो चुकी है। अब बच्चें प्रैक्टिस कर रहे है। कई स्कूलों में 15 अगस्त के दिन जागरूकता रैली निकाल कर भोपालवासियों को जागरूक किया जाएगा।
Published on:
13 Aug 2018 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
