29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में हर 2 मिनट में जन्म ले रहे 8 बच्चे

जनसंख्या वृद्धि: सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम की रिपोर्ट में सामने आए तथ्य 22 बच्चों के साथ उत्तरप्रदेश पूरे देश में अव्वल

2 min read
Google source verification
birth_of_child_in_india.jpg

भोपाल। हर 2 मिनट में मध्यप्रदेश में औसत 8 बच्चे जन्म ले रहे हैं। इस अवधि में उत्तरप्रदेश में 22 बच्चे जन्म ले रहे हैं। सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एसआरएस) के आधार पर तैयार की एक रिपोर्ट में ये तथ्य सामने आए हैं। इधर, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, मध्यप्रदेश का टोटल फर्टिलिटी रेट 2.3प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर टीएफआर 2.2 फीसदी है। आदर्श फर्टिलिटी दर 2.1 प्रतिशत मानी जाती है।

967 करोड़ रुपए खर्च
मध्यप्रदेश में जनसंख्या वृद्धि की ये स्थिति तब है, जब यहां सरकार ने पिछले पांच वर्ष में परिवार नियोजन कार्यक्रम पर करीब 1200 करोड़ रुपए आवंटित किए और 967 रुपए खर्च भी किए जा चुके हैं।

देश में कहां-कितने बच्चे ले रहे हैं जन्म ...
उत्तरप्रदेश : 22
बिहार : 12
मध्यप्रदेश : 08
राजस्थान : 07
महाराष्ट्र : 07
गुजरात : 05
प.बंगाल : 05
नोट:हर दो मिनट में जन्म लेने वाले औसत बच्चों की संख्या।

MP में 2011 में घटी थी जनसंख्या वृद्धि दर
जबकि साल 2011 में जनगणना 2011 के अंतरिम आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश की जनसंख्या बढ़कर सात करोड़ 25 लाख 97 हजार 565 हो गई थी। यह बढ़ोतरी राज्य में इससे पिछले दशक की जनगणना वृद्धि दर से चार प्रतिशत कम थी।

मध्यप्रदेश के संदर्भ में तत्कालीन जनगणना निदेशक सचिन सिन्हा ने जनगणना 2011 के अंतरिम आंकड़े जारी करते हुए कहा था कि प्रदेश के दस संभागों के तहत 50 जिलों में 476 शहरों एवं 342 तहसीलों के 54903 ग्रामों में संकलित जनगणना आंकड़ों के आधार पर राज्य की कुल जनसंख्या सात करोड़ 25 लाख 97 हजार 565 है, जिसमें 3,76,12,920 पुरुष एवं 3,49,84,645 महिलाएं हैं।

वहीं उस समय राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या इंदौर जिले की 3272335 थी एवं सबसे कम जनसंख्या हरदा जिले की 570302 थी। जनगणना 1991-2001 के बीच प्रदेश की सनसंख्या वृद्धि दर 24.3 थी, जो 2001-2011 के दशक में घटकर 20.3 हो गई थी, यानी पिछले दशक की तुलना में वर्तमान दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर में चार प्रतिशत की कमी दर्ज की गई थी।

वहीं साल 2011 में राज्य में सर्वोच्च स्त्री-पुरुष अनुपात बालाघाट जिले में रहा, जहां उस समय प्रति हजार पुरुषों पर 1021 महिलाएं थी, जबकि न्यूनतम भिंड जिले में थी, जहां प्रति हजार पुरुषों पर 838 महिलाएं थी।