
7 मेडिकल कॉलेजों में 850 बढ़ेंगी एमबीबीएस की सीटें, देखें लिस्ट
भोपाल. प्रदेश के सात मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने का फैसला ले लिया है। ऐसे में प्रदेश के एमबीबीएस करने के इच्छुक स्टूडेंट्स को अब अन्य प्रदेशों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि पहले जिन कॉलेजों में महज 100 से 150 सीटें थी, वे अब सीधे २५० हो जाएगी।
7 मेडिकल कॉलेजों में होगी 1750 सीटें
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में बने नए 7 मेडिकल कॉलेजों में करीब 850 सीटें बढ़ाई जा रही है, इन कॉलेजों में पहले करीब 900 सीटें थी, जिन्हें बढ़ाकर कुल 1750 कर दिया जाएगा, ऐसे में मध्यप्रदेश के शहडोल, विदिशा, रतलाम, खंडवा, दतिया, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में स्थित मेडिकल कॉलेज में अब पहले से अधिक विद्यार्थी मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे। इस संंबंध में चिकित्सा शिक्षा संचालनालय (डीएमई) ने राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) को प्रस्ताव बनाकर भेजा है। जहां से मंजूरी मिलते ही इन कॉलेजों में सीटें बढ़ा दी जाएंगी।
प्रदेश में कुल 13 मेडिकल कॉलेज
फिलहाल मध्यप्रदेश में करीब 13 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें करीब 2118 सीटें हैं, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ जितेन शुक्ला ने बताया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में फिलहाल 125 सीटें हैं, जिन्हें बढ़ाकर करीब 250 किया जाने का प्रस्ताव है, उन्होंने बताया कि एनएमसी द्वारा उक्त सभी सातों कॉलेजों का निरीक्षण किया जाएगा, निरीक्षण के दौरान सबकुछ मापदंड के अनुसार पाए जाने पर सीटें बढ़ाई जाएंगी।
दतिया में शुरू हो गया एमडी एमएस
मध्यप्रदेश के रतलाम और दतिया मेडिकल कॉलेज में एमडी और एमएस भी शुरू हो गया है, बताया जा रहा है कि बाकी के 5 कॉलेजों में भी पीजी शुरू करने की तैयारी है, हालांकि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने और पीजी बढ़ाने के साथ फैकेल्टी की कमी को भी पूरा करना होगा, तभी तो सीटें बढऩे का फायदा स्टूडेंट्स को मिलेगा।
इन मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी सीटें
विदिशा-- 180
रतलाम-- 180
खंडवा--120
दतिया--120
शहडोल--100
छिंदवाड़ा--100
शिवपुरी--100
अभी इन कॉलेजों में 100 से लेकर 180 तक सीटें हैं, इन सभी कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें 250-250 करने पर कुल 1750 सीटें हो जाएंगी। साथ ही सभी कॉलेजों में एक समान सीटें रहेंगी।
Published on:
04 Dec 2022 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
