scriptBulldozers run on 27 houses to remove 160 families from Vinod Mill | 160 परिवारों को विनोद मिल से हटाने 27 घरों पर चलाया बुलडोजर, देखें वीडियो | Patrika News

160 परिवारों को विनोद मिल से हटाने 27 घरों पर चलाया बुलडोजर, देखें वीडियो

locationउज्जैनPublished: Dec 04, 2022 11:36:20 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

27 घरों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें गिरा दिया है, क्योंकि इस मिल की जमीन को कई लोगों को बेच दिया है.

160 परिवारों को विनोद मिल से हटाने 27 घरों पर चलाया बुलडोजर, देखें वीडियो
160 परिवारों को विनोद मिल से हटाने 27 घरों पर चलाया बुलडोजर, देखें वीडियो

उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित विनोद मिल के रहवासियों को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए करीब 27 घरों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें गिरा दिया है, क्योंकि इस मिल की जमीन को कई लोगों को बेच दिया है, जिन्हें ये जमीन बेची गई है, उन्हें कब्जा खाली करवाकर सौंपना है, इस कारण कब्जा हटाने की प्रक्रिया के प्रथम चरण में 27 मकान गिराए गए हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.