भोपालPublished: Sep 13, 2021 11:53:37 am
Ashtha Awasthi
-भोपाल रेल मंडल के नाम पर एक और उपलब्धि जुड़ी
-आधुनिक सिग्नल प्रणाली होने से मिली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की अनुमति.....
भोपाल। अगर आप ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। यात्रा के दौरान यात्रियों के समय की बचत करने के लिए रेलवे ट्रेनों की गति बढ़ाने जा रहा है। बता दें कि राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस की तरह भोपाल रेल मंडल से भी नौ गाड़ियां 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी। बीना-इटारसी रेलखंड पर नौ जोड़ी मेल और एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे होगी। इसके लिए बीना-भोपाल-इटारसी रेल खंड पर गाड़ियों की गति बढ़ाने के लिए रेलवे ट्रैक में व्यापक सुधार किया गया है।