26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

90 फीसदी राशि देने पर भी मकान नहीं मिले, अंबेडकर मैदान में देंगे धरना

यूनिहोम्स आवासीय कॉलोनी का मामला

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Jan 07, 2019

news

PM AwasYojna

बैरागढ़ चीचली कोलार रोड की यूनिहोम आवासीय कॉलोनी के रहवासी आठ जनवरी को अंबेडकर मैदान सेकंड स्टॉप पर धरना प्रदर्शन करेंगे। कॉलोनी के उपाध्यक्ष आलोक श्रीमाली का कहना है कि एसवीएस बिल्डकॉन नईदिल्ली बिल्डर ने मकान के लिए 90 फीसदी राशि वसूलने के बावजूद 15 फीसदी क्रेताओं को भी मकान नहीं दिए हैं।

आठ साल से लोग अपने फ्लैट का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2009 में कॉलोनी विकसित की थी। इसमें 42 टॉवर में 1032 फ्लैट बनाए थे। 2013 तक अधिकतर फ्लैट बिक चुके थे। दावा था कि दो से तीन साल में आधिपत्य दे दिया जाएगा, लेकिन नहीं दिया गया। छह टॉवर में 144 लोगों को आधिपत्य दिया है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी परेशान हो रहे। वे धरना देकर शासन से पूरा कर आधिपत्य दिलाने की मांग करेंगे।

दस करोड़ के घपले की मंत्री से करेंगे शिकायत

बावडिया कलां क्षेत्र स्थित गौरव गृह निर्माण समिति के संस्थापक सदस्यों ने रविवार को बैठक कर सहकारिता मंत्री को इस पूरे मामले से अवगत कराना तय किया है। 44 संस्थापक सदस्यों को समिति की पांच एकड़ जमीन में से कोई भूखंड अब तक नहीं मिला। यहां प्रस्ताव पारित किया गया कि समिति के दस करोड़ रुपए के भूखंड अध्यक्ष द्वारा अवैध तौर पर बेचे गए। इसके साथ ही हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना सहकारिता चुनाव पदाधिकारी ने की। संस्थापक सदस्यों की बजाय बाहरी सदस्यों के सूची में शामिल नाम हटाने पर स्पष्ट निर्देश के बावजूद जांच व कार्रवाई नहीं की जा रही। सदस्य वीके दीक्षित ने इस पूरे घोटाले में अध्यक्ष, समिति की कार्यकारिणी के साथ ही पंजीयक कार्यालय व सहकारिता चुनाव पदाधिकारी की शिकायत करने की बात कही। उनके पास सभी से संबंधित दस्तोवेज है। गौरतलब है कि गौरव गृह निर्माण सहकारी समिति के दो दर्जन से अधिक सदस्य बुजुर्ग हो गए हैं लेकिन सालों बाद भी उन्हें प्लॉट नहीं मिल पाए। कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।