
akshat raghuvanshi
भोपाल. अक्षत रघुवंशी की शतकीय पारी की मदद से मध्यप्रदेश की टीम ने झारखंड के खिलाफ विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट की दूसरी पारी में 131 रनों की बढ़त हासिल की है। गुजरात के आनंद में खेले जा रहे चार दिनी मुकाबले के तीसरे दिन मप्र ने दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 278 रनों का स्कोर बना लिया है। पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले अक्षत रघुवंशी ने दूसरी पारी में भी नाबाद 104 रनों की शतकीय पारी को अंजाम दिया। आर्यन देशमुख ने 82, पार्थ चौधरी ने 35 और जतिन सिंह राजपूत ने 22 रनों का योगदान दिया। झारखंड के लिए गौतम ने दो, अभिषेक और मोहित कुमार ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले झारखंड ने पहली पारी में 383 रन बनाए थे। जबकि मप्र ने अपनी पहली पारी में 236 रन बनाए थे।
राहुल चंद्रोल के शतक से मप्र की शानदार शुरुआत
कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट
भोपाल. राहुल चंद्रोल की शतकीय पारी की मदद से मेजबान मध्यप्रदेश ने हरियाणा के खिलाफ यहां खेली जा रही कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। मप्र की टीम ने स्टंप तक चार विकेट के नुकसान पर 275 रन बना लिए हैं। सागर के एमपीसीए ग्राउंड पर खेले जा रहे चार दिनी इस मुकाबले में मप्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। टीम के ओपनर बल्लेबाजी राहुल चंद्रोल ने मजबूत शुरुआत देते हुए 116 रनों की शतकीय पारी खेली। विक्रांत सिंह भदौरिया ने नाबाद 84 रन का योगदान दिया। वहीं ऋषभ चौहान सात रन बनाकर क्रीज पर हैं। यशजीत बलहारा ने तीन, केपी यादव ने एक विकेट लिया।
Published on:
08 Jan 2019 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
