13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Web Series के बहाने छात्रा से Real में कर ली शादी, आरोपी अब कर रहे ब्लैकमेल

सगे ताऊ की बेटी ने मामा के बेटे से करवाई शादी, सीधी और रीवा के रहने वाले हैं आरोपी  

2 min read
Google source verification
a girl student blackmail by her relatives

Web Series के बहाने छात्रा से Real में कर ली शादी, आरोपी अब कर रहे ब्लैकमेल

भोपाल। एसएएफ आरक्षक की बेटी को वेब सीरीज में रोल दिलाने का कहकर धोखे से शादी रचा ली। पीडि़त छात्रा के सगे ताऊ की बेटी मुख्य आरोपी के रूप में सामने आई है। ताऊ की बेटी ने अपने सगे मामा के बेटे के साथ शादी करवाई। उसने छात्रा को कहा था कि उसे शॉर्ट फिल्म में दुल्हन का किरदार निभाना है। अब उस वीडियो को दिखाकर जालसाज आरोपी छात्रा और उसके पिता को ब्लैकमेल कर रहे हैं।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि युवती बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा है। उसने पुलिस को शिकायती आवेदन में बताया कि ताऊ की बेटी का उसके घर आना-जाना है। करीब छह माह पहले मूलत: रीवा की रहने वाली ताऊ की बेटी ने उससे कहा कि उसके मामा का बेटा प्रकाश शर्मा एक शॉर्ट वेब फिल्म बना रहा है। उसमें एक छोटा सा रोल अदा करना है। वह रोल करेगी, तो उसे आसानी से वेब सीरीज में हीरोइन का रोल मिल जाएगा। पीडि़त छात्रा ने कहा था कि मैं मम्मी-पापा से एक बार पूछ तो लूं। तब आरोपी ताऊ की बेटी ने कहा कि ठीक है पहले सीन देख तो ले। इसके लिए आधार कार्ड समेत दसवीं की मार्कशीट की जरूरत पड़ेगी। फिल्म बनाने वाले यह देखना चाहते हैं कि तुम बालिग हो या नहीं।

कॉलेज जाते समय रोका
पीडि़ता छात्रा ने बयानों में कहा कि 1 मार्च 2019 को वह कॉलेज जाने के लिए निकल रही थी, तभी उसे ताऊ की बेटी और ताऊ का बेटा व उनके मामा के दोनों बेटे मिल गए। चारों ने छात्रा को रोक लिया। कार में बिठाने के बाद कहा कि चलो नाश्ता कर लेते हैं। नाश्ता के बाद वह रोल दिखाने के नाम पर सीधे आर्य समाज मंदिर पहुंच गए। नाश्ता करते ही छात्रा को चक्कर आने लगे और घबराहट होने लगी। इस बीच मामा के बेटे ने शॉर्ट मूवी का रोल बताते हुए कहा कि तुम्हारी और मेरी शादी का सीन फिल्माना है। इसके बाद आरोपियों ने वीडियो कैमरे के सामने फिल्म का रोल बताते हुए शादी कर ली। शादी होने के बाद पूजा ने उसे आधार कार्ड और मार्कशीट लौटा दी थी।


शादी की बात सुनते ही धमकियां
पीडि़ता के माता-पिता उसकी शादी करना चाहते थे। यह बात जब ताऊ की बेटी के मामा के बेटे को पता चली, तो उसने पीडि़ता और उसके पिता को धमकाना शुरू कर दिया। वह कहने लगा कि हमारी शादी पहले ही हो चुकी है। माता-पिता के पूछने पर पीडि़ता ने सारी घटना के बारे में बताया था। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। छात्रा के पिता एक अफसर के यहां तैनात हैं। उनके हस्तक्षेप के बाद कमला नगर थाना पुलिस ने इस मामले में सगे ताऊ की बेटा-बेटी और सगे मामा के दो बेटे कुल चार आरोपी बनाकर नशीला पदार्थ खिलाकर धोखाधड़ी से शादी करना, ब्लैकमेल करना समेत जान से मारने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।