11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मरीज के हार्ट से चिपका ‘किडनी’ से 10 गुना बड़ा ट्यूमर , डॉक्टर्स भी रह गए हैरान

MP News: डॉक्टरों का कहना है कि पूरे कॅरियर में कभी भी किडनी का इतना बड़ा ट्यूमर नहीं देखा।

2 min read
Google source verification
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: एमपी में भोपाल के बीएमएचआरसी में कैंसर से जूझ रहे मरीज की किडनी से 10 गुना बड़े ट्यूमर की सफलता पूर्वक सर्जरी की गई। एक 58 साल के गैस पीड़ित मरीज बीते एक साल से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें इसका बिल्कुल भी आभास नहीं था। बड़े ट्यूमर की वजह से पेट बायी ओर से फूल गया था। पेट में कभी-कभी दर्द होता था, जो दवा खाने से ठीक हो जाता था। जब, एक महीने पहले उन्हें यूरिन से खून आना शुरू हुआ, तो भोपाल मेमोरियल अस्पताल में परामर्श लिया।

पूरे कॅरियर में नहीं देखा इतना बड़ा ट्यूमर

डॉक्टरों का कहना है कि पूरे कॅरियर में कभी भी किडनी का इतना बड़ा ट्यूमर नहीं देखा। मरीज की हालत में अब काफी सुधार है और उन्हें बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 'राजा' की हत्या के बाद सोनम ने किया था 'भरपेट भोजन', CCTV फुटेज में खुलासा

लक्षणों को न करें नजरअंदाज

यह मामला एक महत्वपूर्ण चेतावनी है कि शरीर में होने वाली किसी भी असामान्य परेशानी या बदलाव को हल्के में न लें। लंबे समय तक ट्यूमर शरीर में रहने के बावजूद मरीज को गंभीरता का आभास नहीं था। यदि समय रहते जांच नहीं कराई जाती तो स्थिति और भी जटिल हो सकती थी।- डॉ मनीषा श्रीवास्तव, प्रभारी निदेशक, बीएमएचआरसी, भोपाल

नसों में फटने का था खतरा

बीएमएचआरसी के कैंसर सर्जरी विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ सोनवीर गौतम ने बताया कि आमतौर पर सामान्य किडनी का आकार 9.3 सेंटीमीटर होता है, लेकिन ट्यूमर की वजह से किडनी 22.18 सेमी की हो गई थी। यह ट्यूमर हार्ट से शरीर के अन्य हिस्सों में रक्त का संचार करने वाली महाधमनी एओर्टा और अन्य नसों से चिपक गया था, जिसकी वजह से ऑपरेशन के दौरान नस के फटने और अधिक ब्लीडिंग का खतरा बना हुआ था।