29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल स्टेशन के आउटर पर केरला एक्सप्रेस के सामने रास्ता रोककर खड़ा हुआ युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा…

युवक के हंगामे के बावजूद नहीं पहुंची आरपीएफ, युवक वहीं घूमता रहा

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Feb 17, 2024

kerala.jpg

भोपाल रेलवे स्टेशन के आउटर पर मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने रेलवे ट्रैक पर जमकर उत्पात मचाया। आने-जाने वाली ट्रेनों के किनारे खड़े होकर वह लोको केबिन में खड़े पायलट को डिस्टर्ब करने की कोशिश करता रहा। जब केरला एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन के आउटर पर पहुंची तो उसकी गति काफी धीमी थी। इसी दौरान युवक कूदकर इंजन से थोड़ा आगे जाकर खड़ा हो गया। ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ब्रेक लगाया। इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसी को दी गई लेकिन मौके पर आरपीएफ के जवान नहीं पहुंचे। आखिरकार ट्रेन से उतरकर यात्रियों ने ही जैसे तैसे मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को हटाया। इस मामले की जानकारी छोला मंदिर थाने में भेजी गई है। घटनास्थल छोला मंदिर थाने के अंतर्गत आता है पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक काफी देर तक स्टेशन के आसपास भटकता रहा।

धीमी थी ट्रेन की रफ्तार

पुलिस के अनुसार कोच फैक्ट्री रोड के पास रेलवे ट्रैक पर दोपहर 12 बजे एक युवक बैठा हुआ था। इसी दौरान विदिशा की ओर से केरला एक्सप्रेस आ रही थी। इसके बाद भी युवक ट्रैक से नहीं उठा। हालांकि, भोपाल रेलवे स्टेशन नजदीक होने की वजह से ट्रेन उस वक्त धीमी रफ्तार से चल रही थी। इस वजह से लोको पायलट ने ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली। काफी देर तक हार्न बजाने के बाद आसपास काम कर रहे कर्मचारी और यात्री ट्रैक पर पहुंचे और उन्होंने युवक को एक तरफ हटाया, तब जाकर करीब साढ़े 12 बजे ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंची।

सुरक्षा पर सवालिया निशान

युवक थोड़ी देर बाद फिर से ट्रैक पर घूमने लगा था, इस दौरान जो भी उसके पास जाने का प्रयास करता तो वह उस पर पत्थर से हमला कर देता था। बाद में कुछ लोगों ने उसे हटाकर बातचीत करने का प्रयास किया कि आखिर वह ट्रैक पर क्यों घूम रहा है, लेकिन उसने किसी को कुछ नहीं बताया और वहां से भाग गया। युवक करीब एक घंटे तक हंगामा मचाता रहा, ट्रेन तक रोकनी पड़ी, लेकिन रेल सुरक्षा बल युवक को नहीं पकड़ पाया।