21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aadhar Card: आधार कार्ड बनवाते समय भूलकर भी न करें ये गलती, वर्ना हो जाएगी बड़ी दिक्कत

Aadhar Card: आधार कार्ड बनवाते समय भूलकर ये गलती करने से आपको बचना चाहिए। आधार कार्ड में आप केवल एक ही बार अपनी जन्मतिथि अपडेट करा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
aadhar card

aadhar card

Aadhar Card: आजकल हर क्षेत्र में आधार कार्ड बहुत ही जरुरी हो गया है। चाहे बच्चे का एडमिशन कराना हो या किसी सरकारी योजना लाभ या बैंक से जुड़े हुए काम कराने हों सारी चीजों में आधार कार्ड बहुत ही जरूरी है। वहीं इसके अलावा UIDAI की तरफ से फ्री में डॉक्यूमेंट्स अपडेट करने की सुविधा दी जा रही है। पहले इसकी लास्ट डेट 14 जून निर्धारित की गई थी, लेकिन इसे अब बढ़ाकर 14 सितंबर तक कर दिया गया है।

आधार बनवाते समय DOB का रखें विशेष ध्यान


अगर आधार कार्ड बनवाते समय आपने अपनी जन्मतिथि (DOB) को गलत दर्ज कर दिया है। तो इस स्थिति में अपनी जन्मतिथि को आधार कार्ड में केवल एक ही बार अपडेट करा सकते हैं। जन्मतिथि को आधार कार्ड में एक बार से ज्यादा अपडेट नहीं कराया जा सकता है। इसके अलावा अगर आपने दो बार से ज्यादा बार नाम की स्पेलिंग गलत कर दी है। तो आप सिर्फ आधार कार्ड में अपने नाम की गलत डिटेल्स को सिर्फ दो ही बार अपडेट करा सकते हैं।

Aadhar Update : आधार कार्ड को लेकर आया बड़ा अपडेट! फ्री में फटा-फट करा लें ये काम, वर्ना हो जाएगी बड़ी दिक्कत

कितनी बार मोबाइल नंबर एड्रेस कर सकते हैं चेंज


आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर और एड्रेस गलत लिख दिया है। तो इसे अपडेट कराने की कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। वर्तमान में आधार कार्ड से आम आदमी को कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

14 सिंतबर तक फ्री में अपडेट करा सकते हैं आधार


आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की अंतिम तिथि 14 सिंतबर रखी गई है। यह सुविधा UIDAI की तरफ से फ्री में दी जा रही है। ये फ्री सर्विस myAadhaar Portal पर उपलब्ध है। पहले भी दी गई थी डेडलाइन। इसे 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून किया गया था। अब इसे 14 जून से बढ़ाकर 14 सिंतबर कर दिया गया है।

बता दें कि, अगर आप राजधानी भोपाल के आधार सेवा केंद्र में अपना आधार कार्ड अपडेट कराना चाहते हैं तो इसके लिए आप एमपी नगर जोन -1 में स्मृति टावर आधार सेवा केंद्र पर जा सकते हैं। वहीं आशिमा मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर भी जाकर आधार अपडेट करा सकते हैं।