
(फोटो सोर्स: पत्रिका)
MP News: एमपी में भोपाल शहर की कोलार रोड पर स्थित लोक सेवा केंद्र आसपास के इलाके की करीब 7 लाख आबादी को कवर करता है। लंबे समय से बंद यहां का आधार सेंटर एक बार फिर शुरू हो गया है। आधार सेंटर शुरू होने से कोलार रोड की करीब 3 लाख आबादी को बड़ी राहत मिली है। अब उन्हें आसानी से काम कराने की सुविधा मिल रही है।
बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से आधार सेवा केंद्र में सर्वर डाउन होने की समस्या हो रही थी। इसके कारण यहां पर आने वाले सैकड़ों आवेदकों को बिना काम के वापस जाना पड़ता था। इससे रोजाना 400 से 500 लोग परेशान हो रहे थे। अब सेवा केंद्र में फिर से आधार बनने से छात्रों और महिलाओं को बड़ी राहत मिली है।
कोलार रोड में आधार कार्ड संबंधी काम कराने मात्र एक शासकीय सेंटर यही है। सर्वर डाउन होने से कुछ दिनों से लगातार यह बंद चल रहा था। ऐसे में आधार केंद्र में जाने वाले सैकड़ों लोग परेशान हो रहे थे। लोगों को अर्जेंट में आधार संबंधी कोई काम कराना होता था, तो उन्हें 8 से 10 किमी दूर एमपी नगर था।
नए शहर में कोलार रोड यानी कोलार, चूनाभट्टी सहित अन्य स्थानों के लोग यहां पर आधार अपडेट या नए आधार को बनवाने को आते है। यहां लगभग रोजाना 400 से 500 लोग काम के लिए अकबरपुर स्थित लोक सेवा केंद्र में बने शासकीय आधार केंद्र में पहुंचते हैं। लेकिन यहां पर मात्र एक मशीन होने और वह भी बंद होने से सभी लोग परेशान हो रहे थे। ऐसे से लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है।
कोलार लोक सेवा केंद्र का आधार कार्ड सेंटर बीते कुछ दिनों से बंद चल रहा था। सर्वर सही होने के कारण फिर से यहां पर काम शुरू हो गया है। आबादी और जिस संख्या के हिसाब से यहां आवेदक आते हैं, उस हिसाब से एक मशीन कम है। - सुमित भार्गव, प्रभारी, कोलार लोक सेवा केंद्र
Published on:
11 Jul 2025 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
