17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी सुविधाएं का फायदा चाहिए तो अपडेट करवा लें 10 साल पुराना आधार कार्ड

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने दस वर्ष पुराने आधार को अपडेट करने का निर्णय लिया है...

less than 1 minute read
Google source verification
aadhar_update_fee_fixed_action_will_be_taken_against_those_who_take_more.jpg

महाराष्ट्र में आधार कार्ड से लिंक होगा वोटर आईडी

भोपाल। यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो उसे अपडेट करवा लें। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने दस वर्ष पुराने आधार को अपडेट करने का निर्णय लिया है। ऐसे आधार कार्डधारी, जिन्होंने 10 वर्ष में आधार कार्ड कभी भी अपडेट नहीं कराया है, उन्हें अपने आधार को अपडेट कराना होगा।

जिन नागरिकों के कार्ड पुराने और अस्पष्ट हो गए हैं, वे नया कार्ड बनवा सकेंगे। इससे आधार प्रमाणीकरण एवं सत्यापन में असुविधा से बचा जा सकेगा। इस संबंध में आधार कार्ड धारकों को यूआइडीएआई ने डॉक्यूमेंट अपडेट की सुविधा तय शुल्क के साथ प्रदान की है। आधार कार्ड धारक व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण, पते के प्रमाण के दस्तावेजों को अपडेट करवा सकता है। इस सुविधा को myaadhaar.uidai.gov.in से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है या नजदीकी नामांकन केंद्र पर भी जा सकते हैं।

यूआईडीएआई ने बताया कि इस दस साल के दौरान आधार संख्या किसी व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में उभरा है और आधार संख्या का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है. यूआईडीएआइई ने कहा कि इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, लोगों को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डेटा को अपडेट रखना है ताकि आधार प्रमाणीकरण व सत्यापन में कोई असुविधा नहीं हो.

उल्लेखनीय है कि यूआईडीएआइई एक सांविधिक प्राधिकरण है, जिसकी स्‍थापना आधार कानून, 2016 के तहत 12 जुलाई, 2016 को भारत सरकार द्वारा की गई थी. इसकी स्‍थापना भारत के सभी निवासियों को ‘आधार’ नामक विशिष्‍ट पहचान संख्‍या (यूआईडी) जारी करने के उद्देश्‍य से की गई थी ताकि दोहरी एवं फर्जी पहचान को समाप्‍त किया जा सके।