
Aahar Anudan yojana
Aahar Anudan yojana: मध्यप्रदेश में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकरा कई प्रभावशाली योजनाएं लेकर आ रही है। जिनमें लाड़ली बहना ने लोगों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी ही एक योजना आदिवासी महिलाओं के लिए काम कर रही है। इससे लाखों महिलाओं को फायदा मिल रहा है।
एमपी में बड़ी संख्या में जनजातियां निवास करती है। सरकार द्वारा जनजातियां के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। मध्यप्रदेश सरकार ने आदिवासी महिलाओं तथा बच्चों को भरपूर पोषण देने के लिए आहार अनुदान योजना की शुरुआत की । इस योजना के तहत पौष्टिक भोजन के लिए 1500 रुपए की राशि हर महीने महिलाओं के खाते में भेजी जाती है। बैगा, भारिया और सहरिया जनजातियों की महिलाओं को अनुदान दिया जाता है।
एमपी आहार अनुदान योजना की शुरूआत साल 2017 में की गई थी। इसे जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित किया जाता है। इसका मकसद विशेष पिछड़ी जनजाति जैसे बैगा, भारिया, और सहरिया की महिलाओं को कुपोषण से मुक्ति दिलाना है।
-आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो चाहिए।
-आवेदक गरीब और बैगा, भारिया और सहरिया जाति का होना चाहिए।
-आवेदक और उसके परिवार में कोई भी सदस्य सरकरी नौकर या नेता नहीं होना चाहिए।
-आवेदक और उसके परिवार में कोई आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
Updated on:
18 Sept 2024 04:45 pm
Published on:
18 Sept 2024 03:24 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
