26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी आप.. देखें क्या है प्लानिंग

राय ने बताया कि 11 अप्रैल से प्रदेशव्यापी 'बदलेंगे मध्यप्रदेश यात्रा' निकाली जाएगी

2 min read
Google source verification
aap

भोपाल।आम आदमी पार्टी (आप) विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। आवेदन आठ अप्रैल से भरवाए जाएंगे। उम्मीदवारों की अधिकारिक घोषणा जुलाई तक कर दी जाएगी। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में दी। राय पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भोपाल आए थे। राय ने बताया कि 11 अप्रैल से प्रदेशव्यापी 'बदलेंगे मध्यप्रदेश यात्रा' निकाली जाएगी। इसमें किसानों और युवाओं के मुद्दे उठाए जाएंगे। इस यात्रा के साथ प्रदेश के 42000 मतदान केंद्रों में मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे। विधानसभा स्तर पर चौपाल का आयोजन कर जनता के मुद्दे जुटाए जाएंगे। इसी आधार पर संगठन का निर्माण और घोषणा पत्र फाइनल किया जाएगा। राय ने बताया कि उम्मीदवारों के लिए फॉर्म आप की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

डीआइजी पंजीयन जैन को अग्रिम जमानत

भोपाल। छेड़छाड़ और कार्यस्थल पर प्रताडऩा के मामले में फंसे डीआइजी पंजीयन राजीव जैन को जिला अदालत से अग्रिम जमानत मिल गई है। अपर सत्र न्यायाधीश आलोक अवस्थी ने जैन की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिए हैं। उप पंजीयक महिला अधिकारी की शिकायत पर जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसमें महिला उपपंजीयक द्वारा बताया गया था कि राजीव जैन मई 2017 से उसे छेड़छाड़ कर प्रताडि़त कर रहे हैं।

मजदूरों के लिए अम्ब्रेला योजना 2018 लागू

भोपाल। प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सवा करोड़ मजदूरों के पंजीयन का लक्ष्य रखा है। इसके तहत असंगठित मजदूरों के लिए योजनाओं का अम्ब्रेला बनाकर नई योजना 2018 लागू कर दी गई है। इसमें मजदूरों के बीमा से लेकर प्रसव और अंतिम संस्कार तक सरकार मदद करेगी। बीमा, प्रसव व अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद का प्रावधान इस योजना में किया गया है। इसके तहत असंगठित मजदूरों के लिए योजनाओं का अम्ब्रेला बनाकर नई योजना 2018 लागू कर दी गई है।