22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी से शुरु होगी दो इंटरनेशनल फ़्लाइट, अबू धाबी और बैंकाक के लिए अब सीधी उड़ान

Global Investors Summit flights मध्यप्रदेश से अब दो नई इंटरनेशनल फ़्लाइट शुरु होगी। अबू धाबी और बैंकाक के लिए अब सीधी उड़ान सेवा मिल सकेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

मध्यप्रदेश से अब दो नई इंटरनेशनल फ़्लाइट शुरु होगी। अबू धाबी और बैंकाक के लिए अब सीधी उड़ान सेवा मिल सकेगी।
एयर इंडिया प्रदेश के महानगर इंदौर से अबूधाबी और बैंकाक के लिए ये अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रारंभ करेगा। इसके साथ ही कई नई घरेलू उड़ानें भी इंदौर से प्रारंभ की जाएंगी। मंगलवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट Global Investors Summit में इसके लिए एयर एंडिया और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू भी इस मौके पर मौजूद थे।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट Global Investors Summit में एमपी में 5 फ्लाइट्स के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस और मध्यप्रदेश नागरिक विमानन विभाग के बीच करार हुआ है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू की उपस्थिति में एयर इंडिया एक्सप्रेस के एमडी आलोक सिंह और एमपी के विमानन विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला ने एमओयू MoU साइन किया।

यह भी पढ़ें: शिवराज, सिंधिया की मंच पर कुर्सी नहीं, बीजेपी की मीटिंग में नीचे की कतार में बैठेंगे बड़े नेता

एमओयू MoU साइन करते ही इंदौर एयरपोर्ट को बड़ी सौगात मिली। अब यहां से न केवल दो नई इंटरनेशनल फ्लाइट्स संचालित होंगी बल्कि तीन नई घरेलू उड़ानें भी शुरु होंगी। इंदौर से अबूधाबी और बैंकाक की इंटरनेशनल उड़ानों के साथ वाराणसी, कोच्चि और पटना के लिए उड़ान चालू होंगी।

समिट Global Investors Summit में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बताया कि एमपी में शिवपुरी और उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी दे दी गई है। दोनों जगह जल्द ही विधिवत पूजन के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। दतिया और सतना के नवनिर्मित एयरपोर्ट का जल्द ही शुभारंभ किया जाएगा।

इन 5 फ्लाइट्स की मिली सौगात
इंदौर बैंकॉक इंटरनेशनल फ्लाइट
इंदौर अबु धाबी इंटरनेशनल फ्लाइट
इंदौर पटना फ्लाइट
इंदौर कोचीन फ्लाइट
इंदौर वाराणसी फ्लाइट