
अकादमी के घुड़सवारों ने जीते 7 स्वर्ण समेत 13 पदक
भोपाल. बेंगलूरु में जारी जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाडिय़ों ने अब तक कुल 13 पदक जीते हैं। इसमें 7 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं। जूनियर क्लास ड्रेसाज में राजू सिंह भदौरिया ने स्वर्ण, आदित्य आयुष ने कांस्य, जूनियर क्लास ड्रेसाज टीम में राजूसिंह, मीरा मलैया, हीरल जोशी और आदित्य आयुष ने रजत पदक जीते। इसी तरह यूथ क्लास ड्रेसाज व्यक्तिगत स्पर्धा में आनंद झाला ने कांस्य जीता। वहीं टीम स्पर्धा में आनंद झाला, प्रणय खरे, आकांक्षा विश्वकर्मा और परिधि जोशी ने स्वर्ण जीते।
ग्रुप टू ड्रेसाज में अर्जुन सिंह ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीते। टीम इवेन्ट में कृष्णा जोशी और सूर्यांश ने एक स्वर्ण प्राप्त किया। इसी प्रकार गु्रप टू जम्पिंग में अर्जुन सिंह ने एक स्वर्ण, कांस्य तथा यंग रायडर जम्पिंग इवेन्ट में प्रणय खरे ने एक स्वर्ण जीता। ग्रुप-1 जम्पिंग एक्युम्यूलेटर इवेन्ट में भोलू परमार ने एक स्वर्ण पदक जीता।
खशविन, रेहान, मनवर्धन, विवान सेमीफाइनल में
भोपाल. चौथी एमपी टेस्ट रैंकिंग टेनिस चैपियनशिप में खुशविन जैफरी, रेहान मलिक, मनवर्धन राखेचा और विवान गौतम ने अपने-अपने आयु वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालक अंडर-12 के क्वार्टरफाइनल में भोपाल के खुशविन ने रूद्र बाथम को 4-3, 0-4, 10-8 से मात दी। रेहना मलिक ने आदित्य पंवार को 4-2, 4-1 से शिकस्त दी। देवांश छाबरा ने कनिष्क कथुरिया को 4-2, 4-0 से तथा वंश पटेल ने भोपाल के असिम को 4-0, 3-4, 10-6 से मात देकर अंतिम चार में स्थान बनाया। बालक अंडर-14 में रेहान मलिक ने प्रत्युश शिवहरे को 6-2, 6-4 से, मनवर्धन राखेचा ने शिखर वाधवानी को आसानी से 6-1, 6-1 से, विवान गौतम ने भोपाल के सोहम राऊत को 6-2, 5-7, 10-8 से तथा अविरल शर्मा ने कुश भसीन को 6-3, 6-3 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
राजेश को भोपाल बार रेड क्रिकेट टीम की कमान
राज्य स्तरीय अधिवक्ता क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भोपाल भोपाल बार रेड की टीम घोषित की गई है। टीम की कमान राजेश कुमार बर्मन को सौंपी गई है। यह टीम खरगौन में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी। टीम में जितेन्द्र धुर्वे, प्रदीप दुबे, कैलाश मालवीय, भरत सिंह तोमर, देवेंद्र सिंह परिहार, सुशील सिंह ठाकुर, मनीष शुक्ला, मनीष यादव, सुमन मंडल, सैयद फरहान अली, हीरू शर्मा, साहिल खान, राज सक्सेना, उमाकांत मौर्य, अनिल कटियार, अतुल खरे, इरशाद अली, नीरज गजरे और कुन्दन सिंह का चयन किया गया। टीम का कोच केपी यादव, मैनेजर सुहाग सिंह सोलंकी और मैनटोर देवेन्द्र बुचके को बनाया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम रवाना हो गई है।
Published on:
27 Dec 2019 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
