भोपाल। घर की शांति को किसी की नजर लग गई है या फिर परिवार में बच्चों की शादी में रुकावट आ रही है? यदि समस्याएं आपके समाधानों से बाहर नजर आ रही हैं तो वास्तु की मदद लेना श्रेयकर होगा। वास्तु के अनुसार घर में पौधरोपण करने से न केवल पर्यावरण बल्कि घर का वातावरण भी शुद्ध होता है। मानसिक और शारीरिक कमजोरी दूर होती है, सकारात्मक विचार आते हैं और रुके हुए काम बनने लगते हैं। वास्तु शास्त्री मनीष महाजन आज बता रहे हैं कि किस पौधे को लगाने से कौन सी समस्या तत्काल हल हो जाएगी? कौन-कौन से पौधे सुखदायी होते हैं...