सिलवानी (रायसेन)/भोपाल. आंखें खुली रखें या बंद रखें, यह जीवन रूपी नौका में महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि बुद्धि को खुला, सचेत, सक्रिय तथा सजग रखा जाए। आंखें तो बाहरी क्रियाकलाप जानने के साधन हैं, जबकि बुद्धि से जीवन संवरता है, सात्विकता आती है।