26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसीएस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी ‘सरकारÓ

719 करोड़ के घोटाले में फंसे एसीएस एसआर मोहंती को हाईकोर्ट से मिली राहत के खिलाफ ईओडब्ल्यू सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही है।

2 min read
Google source verification

image

rb singh

Jan 15, 2017


भोपाल
. राज्य उद्योग विकास निगम (एमपीएसआईडीसी) के 719 करोड़ के घोटाले में फंसे एसीएस एसआर मोहंती को हाईकोर्ट से मिली राहत के खिलाफ ईओडब्ल्यू सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही है। हाईकोर्ट ने आगे की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी, इसके चलते केंद्र से मोहंती के खिलाफ चालान पेश करने की अनुमति नहीं मिली। ईओडब्ल्यू के सूत्रों ने बताया कि मोहंती को हाईकोर्ट से मिली राहत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की जा रही है। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। साथ ही इस मामले में हाईकोर्ट में भी ईओडब्ल्यू पक्ष रखेगी। ईओडब्ल्यू के उच्च अधिकारी के अनुसार, मोहंती के खिलाफ चालान पेश करने के लिए प्रर्याप्त प्रमाण हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दोबारा परीक्षण भी किया जा चुका है। एक बार पहले भी केंद्र से अभियोजन की अनुमति मिल चुकी है। इस बार मोहंती ने केंद्र को भेजे गए अभियोजन के प्रस्ताव को चुनौती देते हुए इस पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने ईओडब्ल्यू, राज्य सरकार व केंद्र को नोटिस जारी किया था। आगे की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी।



दिग्विजय ने कहा, अभी नहीं, मार्च में दूंगा बयान

एमपीएसआईडीसी घोटाले में कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बयान देने के लिए मार्च में समय मांगा है। ईओडब्ल्यू ने सिंह को नोटिस जारी कर 16 जनवरी को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया था, लेकिन सिंह ने हाजिर होने से पहले पत्र भेजा है। इसमें कहा कि देश के पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं और उन्हें पार्टी ने गोवा का प्रभारी बनाया है। वे चुनाव में व्यस्त हैं। उन्हें चुनाव बाद तारीख दे दी जाए, जिसमें वे हाजिर हो सकें। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने मार्च में तारीख मांगी है। जल्द ही आला अफसरों से विचार के बाद उन्हें नया नोटिस जारी किया जाएगा।