31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘नौसिखिए’ में लीड रोल में दिखेंगे अभिनेता अमोल पाराशर, फिल्मों में करियर बनाने वालों को दी अहम सीख

सेलिब्रिटी इन सिटी : 'नौसिखिए' फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल आए अबिनेता अमोल पाराशर। खास बातचीत में बोले- फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर करता हूं साइन, डायरेक्टर को भी देना चाहिए कंटेट पर ध्यान।

2 min read
Google source verification
News

फिल्म 'नौसिखिए' में लीड रोल में दिखेंगे अभिनेता अमोल पाराशर, फिल्मों में करियर बनाने वालों को दी अहम सीख

अंजली तोमर की रिपोर्ट

भोपाल. आईआईटी के साथ थिएटर करता था, लेकिन मुम्बई जैसे शहर में थिएटर करने से सिर्फ आपका घर नहीं चल सकता इसलिए थिएटर के साथ और एड में भी काम करने लगा। आईआईटी कंप्लीट करने के बाद जॉब करने लगा तो थिएटर को मिस करता था। तब लगा कि पूरी लाइफ मैं जॉब नहीं कर सकता, मुझे थिएटर की लाइफ को कंटिन्यू करना चाहिए। ये कहना है फिल्म अभिनेता अमोल पाराशर का, जो अपकमिंग फिल्म 'नौसिखिये' की शूटिंग के लिए राजधानी भोपाल आए हुए हैं।


टीवीएफ ट्रिपलिंग से मिली पहचान

कई प्रोजेक्ट किए लेकिन पहचान टीवीएफ ट्रिपलिंग से मिली। उसके बाद लोग पहचानने लगे और बाद में कई सारे प्रोजेक्ट के ऑफर भी आए। शुरुआत में काफी स्ट्रगल करना पड़ा, लेकिन उसके बारे में कभी किसी से जिक्र नहीं किया और न कभी अपने आप से शिकायत कि, क्योंकि ये डिसीजन मेरा खुद का था। तब समझ आया कि, जो मेरे साथ हुआ, यही लोगों के साथ भी होता है, क्योंकि बचपन में हम बनना कुछ और चाहते हैं और बड़े होते - होते बन कुछ और जाते हैं।

यह भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2023: अग्निवीर भर्ती के रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख, ऐसे करें आवेदन


नौसिखिए फिल्म में नजर आएंगे लीड रोल में

'नौसिखिए' फिल्म एक गुदगुदाने वाली कॉमेडी है। इसका निर्देशन संतोष सिंह कर रहे हैं। यह फिल्म शादी के दो लोगों की कहानी पेश करेगी जो गलती से एक दुल्हन को चुरा लेते हैं, जिससे पूरे देश में चूहे-बिल्ली जैसा खेल शुरू हो जाता है। चिराग गर्ग और अविनाश द्विवेदी ने इस फिल्म को लिखा है। इस फिल्म में अमोल पाराशर, अभिमन्यु दसानी, मीनाक्षी सुंदरेश्वर और श्रेया धनवंतरी लीड रोल में नजर आएंगे।


अनुराग कश्यप, जोया अख्तर के साथ काम करने का सपना

अमोल का कहना है कि, अभी तो मेरा फिल्मी करियर शुरु ही हुआ है। कई एक्टर और डायरेक्टर हैं, जिनके साथ फ्यूचर में काम करने की इच्छा है। इसमें अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिवाकर बनर्जी, करण जौहर के साथ काम करना है। इसके अलावा सरदार उधम सिंह फिल्म का एक्सपीरिएंस अच्छा रहा। क्योंकि आप जितने बडे एक्टर के साथ काम करते हैं, उनका नेचर उतना ही हम्बल होता है। जिस वजह से आप काम भी रिलेक्स होकर और अच्छा कर पाते हैं।

यह भी पढ़ें- बारिश, बिजली और ओलावृष्टि से हुए फसलों का नुकसान भरेगी सरकार, CM ने अफसरों को दिए अहम निर्देश

फिल्म की कहानी पढ़कर करता हूं साइन

अमोल बताते हैं कि जब भी किसी फिल्म या सीरीज की स्क्रिप्ट मेरे पास आती है। तो सबसे पहले उसे पढ़ता हूं। उसके बाद ही फिल्म साइन करने का डिसीजन लेता हूं। ओटीटी पर दिखाए जा रहे सेक्सुअल कंटेंट की बात पर अमोल ने कहा कि डायरेक्टर को ध्यान रखना चाहिए कि वे फिल्म में इस तरह का कंटेट न परोसे जिससे समाज में गलत संदेश जाए।

Story Loader