11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एक्टर एजाज खान ने कहा- बिग बॉस जीतना मेरा सपना, एक बार यहां जरूर जाना चाहिए

एजाज ने कहा वेब शो में मेहनत ज्यादा, पर फल उतना ही मीठा

2 min read
Google source verification
azaz_khan_new.jpg

भोपाल। मुझे एक्टिंग फील्ड में ही आना है, ऐसा मेरा कभी कोई इरादा नहीं था। मैंने इंजीनियरिंग की, लेकिन मुझे डांस पसंद था। इस वजह से मौके मिलते गए और मैं आज यहां पहुंच गया। यह कहना है बॉलीवुड एक्टर एजाज खान का, जो फिल्म शूटिंग के लिए इन दिनों भोपाल आए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं बिग बॉस में जाऊंगा। जब मैं उसमें गया तो एक चैलेंज की तरह लिया। बहुत कुछ सीखा और अब मेरा टारगेट बिग बॉस जीतना है। मैं लोगों से कहना चाहूंगा कि एक बार बिग बॉस में जरूर जाना चाहिए। उससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है पर उसे सीरियसली नहीं लें।

वेब शो में हमें ज्यादा तवज्जो देनी होती है
एजाज ने कहा कि, टेलीविजन पर ज्यादा हार्ड वर्क करना होता है, क्योंकि उसकी शूटिंग लंबी चलती हैं। वेब सीरीज में कैरेक्टर लंबा होता है। फिलहाल मैं वेब शो कर रहा हूं और मुझे काफी मजा आ रहा ह। मेहनत ज्यादा हो रही है पर फल भी उतना ही मीठा है। वेब सीरीज सिटी ऑफ ड्रीम्स पर उन्होंने कहा कि ये एक पॉलिटिकल सीरीज है। इसमें पॉलिटिक्स के फायदे और रणनीति को दिखाया गया है। कई लोग मुझसे पूछ चुके हैं कि क्या येे रीयल लाइफ से इंस्पायर्ड है। मेरा मानना है, जो भी हमारे समाज में होता है वो कहीं न कहीं फिल्मों के जरिए दर्शाया जा रहा है।

ओटीटी एक्टर्स के लिए अच्छा मौका
उन्होंने कहा कि एक्टर के लिए यह समय काफी अच्छा है, क्योंकि ओटीटी की वजह से हर कैरेक्टर को जितनी इंपोर्टेंस मिलना चाहिए, उतनी मिल रही है। फिल्मों में समय कम होता है तो आपको उतना जस्टिस नहीं मिल पाता है, लेकिन ओटीटी से एक्टर को पहचान मिल रही है। फिल्में समाज का आइना होने की बात पर एजाज ने कहा कि ओटीटी की वजह से हर किस्म के प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं। यहां तक की ऑडियंस की ‘वॉइस के हिसाब से भी प्रोजेक्ट बन रहे हैं। कुछ-कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें आप फैमिली के साथ बैठकर नहीं देख सकते, लेकिन उसके लिए ऑडियंस है। कुछ पॉलिटिकल बेस्ड होते हैं, तो कुछ बैलेंस्ड होते हैं। कुछ एग्रेसिव होते हैं, आजकल की ऑडियंस भी समझदार है, उसे पता होता है कि उसे क्या देखना है।