22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्टर पवन मल्होत्रा ने कहा: सीन में जबरन अपशब्द डाल देते हैं ये डायरेक्टर्स

सेंसरशिप की वकालत की

2 min read
Google source verification
pawan_malhotra.jpg

भोपाल. एक्टर पवन मल्होत्रा इन दिनों एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए भोपाल आए हुए हैं। उनका कहना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को अच्छा कटेंट मिल रहा है पर उन्होंने इस पर सेंसरशिप की जरूरत भी जताई. उनके मुताबिक वेबसीरीज के कुछ डायरेक्टर्स जानबूझकर अभद्रता दर्शाते हैं इसलिए सेंसर बेहद जरूरी है. अपने बारे में उन्होंने कहा कि मैं हर रोल को चैलेजिंग और अलग मानता हूं।

एक्टर ने खुद के बारे बताया कि मेरी कोशिश होती है कि मैं रोल को जस्टिफाई कर सकूं। उन्होंने बताया कि मेरे पिता का पुरानी दिल्ली में ऑफिस था। मैं अक्सर वहां जाता था, लेकिन नाटक ‘नुक्कड़’ के बाद वहां गया तो मुझसे मिलने के लिए भीड़ लग गई। लोग मेरे पिताजी से मुझे बाहर बुलाने की रिक्वेस्ट कर रहे थे। जैसे ही मैं बाहर आया तो लोग मेरा नाम लेकर चिल्लाने लगे। इससे पहले पापा मुझे कहते थे कि तू वापस घर आ जा और बिजनेस संभाल ले। वे समझ गए कि ये कभी नहीं आएगा।

Must Read- कृषि मंत्री ने कहा- किसानों के खातोें में इसी माह डालेंगे राशि

गॉडफादर नहीं था, खूब संघर्ष करना पड़ा
उन्होंने बताया कि फिल्म ब्लैक फ्राइडे में टाइगर मेनन के निभाए किरदार के बाद एक साथी ने बोला कि भाई को आपका रोल बहुत पसंद आया है। वे आपसे मिलना चाहते हैं। तब पवन ने कहा कि मैं तो अपना रोल कर रहा था। उन्हें रोल पसंद आया तो अच्छी बात है, लेकिन मैं किसी से नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि जब मैं मुंबई पहुंचा तो इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था। वहां सर्वाइव करने के लिए फिल्मों में असिस्टेंट का काम भी किया। कई बार लगा भी कि कैसे होगा, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और संघर्ष जारी रखा।

पवन मल्होत्रा ने बताया— ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को अच्छा कटेंट मिल रहा है। अब फिल्म हीरो से नहीं स्क्रिप्ट से चलती है, लेकिन इस पर सेंसरशिप बेहद जरूरी है, क्योंकि कुछ डायरेक्टर्स सीन में जबरन अपशब्द डाल देते हैं, तो कुछ अपना एजेंडा चला रहे हैं। अगर एक धर्म पर टिप्पणी करते हुए कोई सीन बनाएंगे तो लोग ऑब्जेक्शन करेंगे ही। किसी दूसरे धर्म पर टिप्पणी करिए, नतीजे पता चल जाएंगे।