
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर बनीं क्लाइमेट वॉरियर, दे रही पर्यावरण सुरक्षा का संदेश,एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर बनीं क्लाइमेट वॉरियर, दे रही पर्यावरण सुरक्षा का संदेश,एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर बनीं क्लाइमेट वॉरियर, दे रही पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
भोपाल। सिंगल यूज प्लास्टिक वेस्ट के प्रति शहरवासियों को जागरूक करने के लिए शहर के युवाओं की एक टीम ने पांच प्लास्टिक डोनेशन सेंटर शुरू किए हैं। प्लास्टिक डोनेशन सेंटर के फाउंडर जिशान खान और को-फाउंडर सैयद जैद अली ने बताया कि इन सेंटर्स पर कोई भी शहरवासी प्लास्टिक डोनेट कर सकता है। एक साल में सबसे ज्यादा प्लास्टिक डोनेट करने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस मौके पर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर, डीआईजी इरशाद वली, कलेक्टर तरुण पिथोड़े और नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता ने 400 किलोग्राम प्लास्टिक वेस्ट से तैयार वेस्ट टू आर्ट सेल्फी प्वॉइंट का उद्घाटन किया। इसे कासिफ खान ने तीन माह में तैयार किया है।
हमें अगली जनरेशन को देना होगा अच्छा पर्यावरण
इस मौके पर भूमि ने कहा कि भोपाल शहर ने प्लास्टिक का यह ग्लोब खड़ा किया है जिसके लिए मैं सभी को बधाई देती हूं। मैंने भी प्लेनेट वॉरियर का एक इनिशिएटिव शुरू किया है। मैं सोचती थी कि आने वाली जनरेशन को हम किस तरह का प्लेनेट सौंपने जा रहे हैं। मैंने सोचा कि मैं अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करना शुरू करूं। मैं एक्टर बन गई तो लोग मेरी बात को सीरियसली लेने लगे। एक एक्टर बनने के बाद मुझे लगा कि मुझे एक पावर मिला है, इसका इस्तेमाल करना चाहिए। मैंने क्लाइमेट वॉरियर शुरू किया। सोशल मीडिया के माध्यम से भी करोड़ों लोगों तक अपनी आवाज पहुंचा रही हूं।
हम सभी के प्रयास से आएगा बदलाव
उन्होंने कहा कि पानी बचाओ-पानी बचाओ... ये बात हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। कुछ लोग आज भी इन बातों का ख्याल नहीं रखते। सभी सोचते हैं कि छोटी-छोटी चीजों से कैसे बदलाव आएगा, लेकिन बूंद-बूंद से ही सागर भरता है। अब समय आ गया है कि हम पर्यावरण की रक्षा में जुट जाएं। सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल न करें, प्लास्टिक को पूरी तरह अपनी लाइफ में बैन करें। प्लास्टिक के स्ट्रॉ इस्तेमाल बंद करने में थोड़ी सी परेशानी होगी, लेकिन एक छोटे से चेंज बहुत कुछ बदल सकता है। मैं भी खुद सेट पर स्टील की बोतल इस्तेमाल करती हूं। इस फिल्म की जब शूटिंग हुई थी तब मैं प्रोड्यूसर से कहा था कि हम प्लास्टिक का यूज नहीं करेंगे। वे भी इसके लिए सहमत हो गई।
Published on:
03 Mar 2020 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
