20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपीएससी-2017 : भोपाल के आदित्य को 158वीं रैंक लेकिन आइएएस बनने के लिए जारी रहेगी तैयारी

यूपीएससी-2017 के रिजल्ट हुए जारी

2 min read
Google source verification
aditya mishra

भोपाल। यूपीएससी-2017 के शुक्रवार शाम रिजल्ट जारी हुए। राजधानी के आदित्य मिश्रा ने 158 और अविरल शर्मा ने 494 रैंक हासिल की। आदित्य को पिछले साल आइआरएस अवॉर्ड हुआ था। वे नागपुर में असिस्टेंट कमिश्नर की ट्रेनिंग कर रहे थे। लेकिन ट्रेनिंग के दौरान भी उन्होंने तैयारी जारी रखी। अब उन्हें आइपीएस अवार्ड होने की उम्मीद है। वहीं अविरल शर्मा पिछले साल इंटरव्यू के बाद बाहर हो गए थे। इस बार उन्हें रेलवे सर्विस या आइआरएस अवार्ड होने की उम्मीद है।

इसके अलावा प्रदेश के कई अन्य छात्रों का भी चयन हुआ जिसमें गुना की ज्येष्ठा मैत्री को 156वीं रैंक हासिल हुई है। वे मुरैना में प्रोबेशनर डीएसपी के पद पर हैं। 2016 में उनका डीएसपी के लिए चयन हुआ था। इसके अलावा जबलपुर के अभिनव चौकसे ने 143वीं रैंक हासिल की है। इसके अतिरिक्त डिंडोरी में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अक्षय सिंह की 976वीं रैंक बनी है। अक्षय इससे पहले 20 वर्ष की उम्र में एमपीपीएससी परीक्षा में डीएसपी और फिर इसके एक साल बाद डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित हो चुके हैं।

आदित्य (भोपाल) - 158

अरेरा कॉलोनी में रहने वाले आदित्य 2015 में मैनिट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से पासआउट हुए। पिता अजय शर्मा हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट हैं। फस्र्ट अटेंप्ट में 309वीं रैंक के साथ आइआरएस में सलेक्ट हुए। पिछले साल इनकम टैक्स विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर की पोस्ट मिली। इसके बाद भी यूपीएससी पर फोकस बनाए रखा। दिल्ली से कोचिंग की। आठ से दस घंटे तैयार की इस दौरान कई बार डिमोटिवेट भी हुआ, एग्जाम छोडऩे की भी सोची लेकिन पेरेन्ट्स ने मोटिवेट किया। हालांकि अब भी संतुष्ट नहीं हूं। सपना आइएएस बनने का है इसलिए तैयार जारी रखूंगा।

अविरल (ग्वालियर)- 494

मूलत: ग्वालियर के रहने वाले अविरल के पिता राजेश शर्मा मप्रमक्षेविविकं में डीजीएम(सिविल) है। फिलहाल परिवार अवधपुरी में रहता है। उन्होंने 2013 में मैनिट इलाहाबाद से बीटेक किया। इसके बाद दिल्ली से एक साल कोचिंग की। पिछले तीन सालों से वे होम स्टडी ही कर रहे थे। अब उन्हें आइआरएस मिलने की उम्मीद है। अविरल का कहना है कि पिछले साल इंटरव्यू से बाहर होने के बाद काफी डिप्रेस हो गया था। यूपीएससी की तैयारी छोडकऱ टीचिंग फील्ड में करियर बनाने की सोची, लेकिन फैमिली ने सपोर्ट किया तो फिर से तैयारी में जुट गया। ये उनका चौथा अटेंप्ट था।

गुना की ज्येष्ठा मैत्री को मिली 156वीं रैंक

गुना की रहने वालीं और वर्तमान में मुरैना में पदस्थ प्रोबेशनर डीएसपी ज्येष्ठा मैत्री का यूपीएससी में चयन हो गया है। उनकी 156 रैंक आई है। ज्येष्ठा ने बताया कि जून 2016 में मेरा डीएसपी के लिए चयन हुआ था। छह माह की ट्रेनिंग के बाद प्रोबेशनर के लिए मेरी पहली पोस्टिंग मुरैना में जनवरी 2017 में हुई। ज्येष्ठा के पिता गिरीश चंद आर्य एमपीइबी में और मां मंजू शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गुना में ही प्राचार्य हैं। उन्होंने कहा कि मेरी सफलता में मुरैना पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह का विशेष सहयोग रहा है।अविरल शर्मा