
भोपाल। स्कूल प्रबंधन ने आरटीई के तहत पढऩे वाले किसी भी बच्चे से फीस नहीं ली है। लिए गए 1500 रुपए विकास शुल्क, स्कूल डायरी, ट्रांसपोर्ट फीस के नाम पर लिए गए हैं। यह कहना था गोविंदपुरा स्थित सेंट पीटर्स मारथोमा स्कूल की प्राचार्य अल्पना सुनील कुमार का। वे शुक्रवार को बाल आयोग की संयुक्त बेंच में स्कूल का पक्ष रखने पहुंची। डीपीसी द्वारा की गई जांच रिपोर्ट की जानकारी देते हुए आरटीई प्रभारी सीमा गुप्ता ने आयोग को बताया कि स्कूल अन्य फीस के नाम पर फीस ले सकता है।
स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश
प्रिंसिपल अल्पना सुनील कुमार ने आयोग को बताया कि आरटीई में संशोधन होने के बाद स्कूल 2013 से ही आरटीई के दायरे से बाहर हो गया है, जिसके कारण वह अब आरटीई में एडमीशन देने के लिए बाध्य नहीं हैं। आयोग सदस्य ब्रजेश चौहान ने स्कूल का माइनॉरिटी सर्टिफिकेट मांगा है। वहीं शासन-प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं करने वाले एयरपोर्ट रोड स्थित ऑल सेंट स्कूल की एनओसी रद्द करने की अनुशंसा की गई है। साथ ही स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश भी दिया है।
अतिक्रमण देखने गए आरआई के साथ मारपीट
संतहिरदाराम नगर बैरागढ़ एसडीएम कार्यालय में पदस्थ आरआई राजेश पटेल के साथ भू-माफिया ने मारपीट करते हुए उसके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। आआई को एक स्कूल में छिपकर जान बचानी पड़ी। सबसे बड़ी बात ये रही कि आरआई का आरोप है कि वह नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों को फोन लगाता रहा, लेकिन उसकी मदद करना तो दूर उल्टा फोन भी बंद कर लिए। आरआई राजेश पटेल ने बताया कि वह निशातपुरा स्थित गांधी आश्रम के पास अतिक्रमण की जानकारी लेने पहुंचा था।
एफएम स्कूल के पास की शासकीय जमीन पर तीन पक्के मकान बनते देखा तो वहां जाकर जानकारी शुरू कर दी। इसी बीच चार पांच लोगों ने आकर उसे पीेटना शुरू कर दिया। आरआई वहां से भागा और स्कूल में घुस गया। कुछ लोगों ने मौके पर खड़ी उसकी मोटरसाइकिल में भी तोडफ़ोड़ कर डाली। इस मामले में एसडीएम बैरागढ़ केके रावत का कहना है कि लिखित शिकायत आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
28 Apr 2018 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
