
भोपाल। शहर की झीलों के संरक्षण के लिए एनवॉयरमेंट प्लानिंग एवं कोऑर्डीनेशन आर्गनाइजेशन (एप्को) ने पांच साल पहले एक करोड़ से अधिक राशि जारी की थी, लेकिन इस राशि से क्या काम हुए इसकी जानकारी पांच साल बाद भी जिला प्रशासन और सीपीए ने एप्को को नहीं दी। एप्को ने इस मामले में कलेक्टर और मुख्य अभियंता सीपीए से कार्यों की प्रगति का ब्यौरा मांगा है। इसके लिए भी 9 बार रिमाइंडर भेजे जा चुके हैं, लेकिन कोई जवाब देने को तैयार नहीं है।
एप्को से जारी पत्र में बताया गया है कि झील संरक्षण मद के तहत भोपाल शहर की विभिन्न झीलों के संरक्षण के लिए वर्ष 2013 में 1 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई थी। सीपीए को वर्ष 2004 में चार इमली तालाब शुद्धिकरण के लिए 3 लाख 32 हजार रुपए की राशि दी गई थी। लेकिन सालों बाद भी योजना राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र, भौतिक प्रगति का प्रतिवेदन, और फोटो आदि नहीं दिए गए, जबकि एप्को इसके लिए 9 बार रिमाइंडर भेज चुका है।
राशि कहां खर्च की गई है और क्या पत्र आया है। इस संबंध में जानकारी के बाद ही कुछ बता सकते हैं।
-सुदाम खाडे, कलेक्टर भोपाल
झीलों के संरक्षण पर जारी राशि का हिसाब मांगा गया है। इससे पहले भी रिमाइंडर भेजे जा चुके हैं।
-अनुपम राजन, एमडी, एप्को
दीक्षांत समारोह 16 को, उपराष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 16 मई को होगा। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रहेंगे। उपराष्ट्रपति विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष भी हैं। राज्यपाल आनंदीबेन और विश्वविद्यालय महापरिषद के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे। कुलपति जगदीश उपासने ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर दीक्षांत समारोह की तैयारियों पर चर्चा की।
45 रुपए लीटर बिक रहा चोरी का डीजल
कभी शांत गांव रहे कोलुआ और छावनी में जगह-जगह कबाडिय़ों की दुकान और गोदाम बन गए हैं। उपसरपंच प्रशांत ठाकुर और ग्रामीण हरिओम ने बताया कि कचरा ट्रकों से ड्राइवर डीजल बेचते हैं। यहां खुलेआम चोरी का डीजल 45 रुपए लीटर बेचा जाता है। कचाघर बनने के बाद लोग गांव में अपनी बेटियां नहीं देना चाहते, करीब चार परिवारों में शादी की बात इसी वजह से टूट गई।
19 जून से शुरू डीएलएड की परीक्षाएं
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार को डीएलएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया। डीएलएड प्रथम वर्ष प्रथम अवसर 2018 की 19 जून से 26 जून तक सुबह 09 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। ऐसे ही द्वितीय वर्ष की परीक्षा 19 जून से 29 जून तक दोपहर 02 से 05 बजे तक संचालित होगी।
Published on:
28 Apr 2018 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
