फ्रिकवेंसी बढ़ाने के लिए आरटीओ विभाग नए परमिट जारी कर दो बसों के बीच परमिट का समय तक करने की कवायद कर रहा हैं। खरगोन, सेंधवा, बड़वाड़ी और मनावर के लिए इंदौर से चलने वाली बसों के बीच 5-5 मिनट का अंतर रखा गया हैं। कुल इस रूट पर हर पांच मिनट में बस चलेगी। वहीं दूसरी और इंदौर प्राइम रूट बस आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा का कहना है कि आरटीओ अपनी मर्जी से ही समय तक कर रहे हैं।