21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election News 2018 : पांच सालों में दिव्यराज सिंह की संपत्ति 1397 फीसदी बढ़ी, बीजेपी से भी ज्यादा बढ़ी बसपा विधायकों की आय

पांच सालों में दिव्यराज सिंह की संपत्ति 1397 फीसदी बढ़ी, बीजेपी से भी ज्यादा बढ़ी बसपा विधायकों की आय

3 min read
Google source verification
mp election

पांच सालों में दिव्यराज सिंह की संपत्ति 1397 फीसदी बढ़ी, बीजेपी से भी ज्यादा बढ़ी बसपा विधायकों की आय

भोपाल. मध्य प्रदेश में पिछले पांच सालों में कितना विकास हुआ। इसके आंकड़े तो आपको जनसभाओं में सुनने को मिल जाएंगे। लेकिन इन पांच सालों में माननीयों का कितना विकास हुआ इसका खुलासा हो गया है।

मध्यप्रदेश चुनाव से जुडी सभी खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे >>>>mp election 2018

जी हां विधानसभा चुनाव 2018 के ठीक पहले इलेक्शन वॉट और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर की रिपोर्ट जारी हुई जिसमें नेताजी की संपत्ति का ब्यौरा है। जिन्हें देखने पर ये साफ नजर आता है कि इन पांच सालों में कई नेताओं की संपत्ति में दिन दो गुनी और रात चौ गुनी वृद्धि हुई है।

चुनाव से जुडी सभी खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे >>>>mp election results 2018


संपत्ति में बेतहासा बढ़ोत्तरी हुई: मध्यप्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स की रिपोर्ट की मानें तो प्रदेश के विधायकों की संपत्ति में बेतहासा बढ़ोत्तरी हुई है। दिलचस्प बात ये है कि इसमें किसी एक पार्टी के विधायक नहीं बल्कि कांग्रेस, बीजेपी और बसपा सभी विधायकों के नाम हैं। जिन विधायकों की ये रिपोर्ट है वो साल 2013 के चुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचे थे और इस बार फिर चुनावी मैदान में हैं। एडीआर ने 167 उम्मीदवारों के शपथ पत्र की जांच के बाद जो रिपोर्ट जारी की है उसमें सबसे पहला नाम सिरमौर से बीजेपी विधायक युवराज दिव्यराज सिंह का है। रिपोर्ट के मुताबिक डेयरी और कृषि व्यवसायी दिव्यराज की संपत्ति साल 2013 में 4 करोड़ रुपए थी जो पांच साल में 1397 फीसदी बढ़कर 62 करोड़ रुपए हो गई है।

लिस्ट में दूसरे नाम प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और प्रदेश सरकार में मंत्री दीपक जोशी का है जो इस बार हाटपिपल्या से बीजेपी उम्मीदवार हैं। साल 2013 में दीपक जोशी की संपत्ति 36 लाख रुपए थी जो पांच साल में बढ़कर 2 करोड़ रुपए हो गई है। इन पांच सालों में उनकी संपत्ति में 596 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। लिस्ट में तीसरा स्थान सीहोर से बीजेपी विधायक सुदेश राय का है। साल 2013 में सुदेश के पास 10 करोड़ की संपत्ति थी जो पांच साल में बढ़कर 67 करोड़ रुपए हो गई है, इनकी संपत्ति 564 फीसदी बढ़ी है। चौथा नाम मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी का है जिनके पास साल 2013 में 15 लाख रुपए थे और अब 2018 में उनके पास 89 लाख रुपए की संपत्ति है। इनकी संपत्ति में 473 फीसदी का इजाफा हुआ है।

इन विधायकों की बढ़ी संपत्ति
दिव्यराज सिंह बीजेपी सिरमौर 4 करोड़ 62 करोड़ 1397 फीसदी
दीपक जोशी बीजेपी हाटपिपल्या 36 लाख 2 करोड़ 596 फीसदी
सुदेश राय बीजेपी सीहोर 10 करोड़ 67 करोड़ 564 फीसदी
नारायण त्रिपाठी बीजेपी मैहर 15 लाख 89 लाख 473 फीसदी
ऊषा चौधरी बसपा रायगांव 12 लाख 67 लाख 440 फीसदी
लखन पटेल बीजेपी पथरिया 3 करोड़ 3 करोड़ 79 लाख 433 फीसदी
नीना वर्मा बीजेपी धार 7 करोड़ 17 लाख 8 करोड़ 98 लाख 397 फीसदी
शैलेन्द्र पटेल कांग्रेस इछावर 10 करोड़ 33 लाख 13 करोड़ 6 लाख 379 फीसदी
रामलाल रौतेले बीजेपी अनूपपुर 10 करोड़ 60 लाख 14 करोड़ 19 लाख 296 फीसदी
गिरीश भंडारी कांग्रेस नरसिंहगढ़ 6.59 करोड़ 9.21 करोड़ 251 फीसदी


बसपा की बढ़ी सबसे अधिक संपत्ति: एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी के नजरिए से देखा जाए तो बीजेपी से ज्यादा बहुजन समाज पार्टी की संपत्ति में बढी है। सदन में 4 विधायकों वाली बहुजन समाज पार्टी की संपत्ति 4.51 फीसदी बढ़ी है, वहीं बीजेपी की 3.89 और कांग्रेस की संपत्ति 3.23 फीसदी बढ़ी है। 7 उम्मीदवारों के शपथ-पत्र के शपथपत्र की जांच नहीं होने से इनकी संपत्ति के आंकड़े रिपोर्ट में शामिल नहीं किये जा सके हैं। इन सात उम्मीदवारों में प्रदेश सरकार के 4 मंत्री हैं।

रिपोर्ट में इन उम्मीदवारों के शपथ पत्र की जांच नहीं हो सकी-
खुरई से भूपेन्द्र सिंह
जबलपुर से अंचल सोनकर
पनागर से सुशील कुमार तिवारी
सिहोरा से नंदनी मरावी
नरसिंहपुर से जालम सिंह पटेल
भोजपुर से सुरेन्द्र पटवा
रीवा से राजेन्द्र शुक्ला