20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप भी शादी-बर्थडे पार्टी में बुला सकते हैं पुलिस बैंड, पहले करनी होगी बुकिंग

पुलिस बैंड की बढी मांग, निजी कार्यक्रमों में तीन-चार माह पहले से होने लगती है एडवांस बुकिंग

2 min read
Google source verification
police pipe band

भोपाल. राष्ट्रीय पर्व, बीटिंग रिट्रीट, शहीद दिवस समेत मप्र पुलिस स्थापना दिवस पर देशभक्त गीतों की धुन बजाने वाले मप्र पुलिस बैंड की मांग निजी कार्यक्रमों में भी बढ़ी है। इसके लिए तीन से चार महीने पहले बुकिंग की जा रही है।

पुलिस ब्रास बैंड की बुकिंग रियायती दरों पर की जाती है। एक घंटे के कार्यक्रम के लिए लगभग 12 हजार तो दो घंटे के लिए 17 और तीन घंटे के लिए 21 हजार रुपए चार्ज किए जाते हैं। पुलिसकर्मियों के निजी कार्यक्रमों के लिए 50% से कम चार्ज लिया जाता है। राजधानी में अप्रेल और मई में शादी सीजन के लिए अलग-अलग तारीखों के लिए बुकिंग हो चुकी है।

यहां हो सकती है बुकिंग
अगर आप भी अपने खुशी के मौकों पर पुलिस बैंड बुलाना चाहते है तो आपको मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा स्थित बटालियन के कार्यालयों में जाना होगा और यहां पर बुकिंग की जा सकती है।

7वीं बटालियन के पुलिस बैंड के अलावा लाल परेड ग्राउंड परिसर में पुलिस बैंड प्रशिक्षण शाला में प्रदेशभर की बटालियन में पदस्थ पुलिसकर्मियों को ट्रेंड किया जाता है। कोरोनाकाल के बाद इस साल फिर से बिगुलर प्रशिक्षण कोर्स शुरू हुआ है। इधर, प्रशिक्षणशाला में 50 सीटर हॉस्टल का निर्माण कराया जा रहा है। ऑडिटोरियम के निर्माण का भी प्रस्ताव शासन ने मंजूर किया है।

भोपाल का ब्रास, रीवा का पाइप बैंड है खास
राष्ट्रीय पर्वों के अलावा लाल परेड ग्राउंड पर होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रमों और वीवीआइपी के आगमन पर आयोजित कार्यक्रमों में भोपाल का पुलिस ब्रास बैंड और रीवा के पाइप बैंड की धुन कार्यक्रमों को खास बनाती हैं। ब्रास बैंड में 36 पुलिसकर्मी होते हैं। रीवा की नौवीं बटालियन के पाइप बैंड में 15 सदस्य हैं। इस बैंड का मुख्य आकर्षण बैगपाइपर वाद्ययंत्र है। पुलिस बैंड कैडर में 2017 से नई भर्ती नहीं हुई है। आगामी वर्षों में कई पुलिसकर्मियों के सेवानिवृत्त होने से परेशानी बढ़ेगी।