
छुट्टियों के बीच जंगल हुए गुलजार
भोपाल. क्रिसमस के साथ ही नए साल की आहट सुनाई देने लगी है, इसके स्वागत के लिए तैयारी शुरु हो गई है. मध्यप्रदेश में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सभी पर्यटन स्थल गुलजार हो चुके हैं. प्रदेश के अधिकांश धार्मिक स्थलों पर लोगों की आमद हो रही है. एमपी को टाइगर स्टेट के लिए जाना जाता है और बाघ देखने बड़ी संख्या में देशी—विदेशी पर्यटक यहां आ रहे हैं. यहां कान्हा पार्क फुल हो चुका है जबकि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी कराने वाली जिप्सियां 3 जनवरी तक बुक हो चुकी हैं.
प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी सहित कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, पन्ना आदि में होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जंगल सफारी के लिए लोग सबसे ज्यादा बेकरार हैं. यही कारण है कि इसके लिए पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग भी कराई है.
कान्हा में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। कई टूरिस्ट तो अभी से नया साल मनाने के लिए यहीं डेरा डाल चुके हैं। कान्हा पार्क प्रबंधन ने बताया, ऑनलाइन टिकिट बिक चुके हैं। यहां खटिया, मुक्की, सरही, फेन गेट से 294 गाडिय़ों में 1800 पर्यटकों ने वन्य प्राणियों के दीदार किए। कान्हा नेशनल पार्क में नए साल पर 5 हजार पर्यटकों के आने का अनुमान है।
सभी 20 जिप्सी बुक :
इधर मढ़ई में भी यही हाल है. वनविभाग के एसडीओ ने बताया, मढ़ई में सभी गेस्ट/रेस्ट हाउस बुक हैं। पर्यटकों को घुमाने वाली 20 जिप्सी बुक हैं। इनकी 23 दिसंबर से एडवांस बुकिंग थी. 3 जनवरी तक सभी जिप्सी की एडवांस बुकिंग की जा चुकी है।
Published on:
26 Dec 2022 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
