सामान्य भाषा में लैफ्ट-हैंडेड पीपल कहे जाने वालों का आईक्यू लेवल अधिक होता है। एक शोध के मुताबिक किसी आईक्यू टेस्ट में सफल होने वालों की लिस्ट में सबसे ज्यादा वही लोग थे जो लैफ्ट-हैंडेड हैं। शोधकर्ताओं का मानना है कि लैफ्ट-हैंडेड लोग अन्य लोगों के मुकाबले में चीज़ों को एक अलग नजरिये से देखने की क्षमता रखते हैं। विषय चाहे कुछ भी हो, उसका एक अलग सार या दिशा देना इनकी आदत होती है, जिसे देख लोग भी दंग रह जाते हैं।