26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 साल बाद 25 मई से 25 किलोमीटर हर रोज शिवराज चलेंगे पैदल

Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह एक बार फिर से 25 साल पुराने अंदाज में लौट आए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
shivraj singh chouhan

शिवराज सिंह चौहान 25 मई से विदिशा लोकसभा में पदयात्रा करेंगे। फोटो- शिवराज सिंह चौहान फेसबुक

Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 साल बाद फिर विदिशा लोकसभा क्षेत्र में पदयात्रा करने जा रहे हैं। उनकी यह यात्रा 25 मई से शुरु होने जा रही है। इस दौरान वह केंद्र सरकार की योजनाओं से हितग्राहियों को जोड़ने काम करेंगे।

प्रतिदिन 25 किलोमीटर चलेंगे शिवराज


शिवराज सिंह चौहान अपने लोकसभा क्षेत्र विदिशा में रोज 25 किलोमीटर पैदल चलेंगे। इससे वह स्थानीय ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध में चर्चा करेंगे। साथ ही उन्हें जमीनी फीडबैक भी मिलेगा।

बता दें कि, शिवराज सिंह चौहान पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को लोगों तक पहुंचाने और केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराएंगे। यात्रा के बाद शिवराज सिंह चौहान गांव में रात्रि विश्राम करेंगे।

विदिशा के बाद दूसरे लोकसभा में जाएंगे शिवराज


ये पदयात्रा लगातार चलेगी। जिसकी शुरुआत विदिशा संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभाओं से निकलेगी। विदिशा में यात्रा खत्म होने के बाद शिवराज सिंह चौहान दूसरी संसदीय सीटों पर यात्रा करेंगे। इस दौरान वह युवाओं, महिलाओं सहित अलग-अलग वर्गों से संवाद करके योजानओं की जानकारी देंगे।

पांव-पांव वाले भैया नाम से थे प्रसिद्ध


बात 1991 की है। जब शिवराज सिंह चौहान ने 1991 में पूरे विदिशा लोकसभा क्षेत्र में पदयात्रा की थी। इस दौरान लोग उन्हें पांव-पांव वाले भैया के नाम से पुकारते थे। अब फिर वह 25 साल बाद यानी 25 मई यात्रा शुरु करने जा रहे हैं।

पदयात्रा के दौरान शिवराज पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तिकरण की योजनाएं, ग्रामीण सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, डिजिटल इंडिया, और स्वरोजगार से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी आमजन तक पहुंचाएंगे।