31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें video: 13 दिन के ब्रेक के बाद मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार

अगस्त के 12 दिन बाकी, कोटा पूरा होने के लिए 20 इंच और बारिश चाहिए

less than 1 minute read
Google source verification
13 दिन के ब्रेक के बाद मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार

अगस्त के 12 दिन बाकी, कोटा पूरा होने के लिए 20 इंच और बारिश चाहिए

भोपाल. 13 दिन ब्रेक के बाद एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। इसके अगले दो दिन और मेहरबान होने की उम्मीद है। रिमझिम फुहारों का दौर दिन भर जारी रहा। इससे लोगों का उमस और गर्मी से राहत मिली। बादल और बारिश के कारण शहर के अधिकतम तापमान में भी चार डिग्री तक की गिरावट आई है। शहर का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया। यह 29.4 डिग्री था। वहीं न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा।
बारिश न हुई तो कोटा नहीं होगा पूरा
मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक इसी तरह का मानसून के सक्रिय रहने की बात कही है। हालांकि, तेज बारिश के लिए अभी इंतजार करना होगा। शहर में 5 अगस्त से मानसूनी ब्रेक की स्थिति बनी हुई थी। भोपाल में सीजन के कोटे (40.05 इंच) से आधा (21.1 इंच) पानी बरस चुका है। यह सामान्य से 7.5 इंच कम है। मौसम विभाग के अनुसार वैसे तो मानसूनी सीजन अक्टूबर तक रहता है, लेकिन अच्छी बारिश के लिए जुलाई-अगस्त माह ही माने जाते हैं। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यदि इस माह तेज बारिश नहीं होती है, तो सीजन का कोटा अधूरा रह सकता है। कोटा पूरा होने के लिए 20 इंच के बारिश की जरूरत है। शुक्रवार शाम तक शहर में 16.7 मिमी बारिश दर्ज की गई।
राजधानी ने ओढ़ी हरियाली की चादर
शहर हरियाली की चादर ओढ़ ली है। मानव संग्रहालय में पाषाण कालीन शैलचित्रों और उसके आस-पास के हजारों साल पुराने पेड़ों को देखने आज भी दूर दराज और विदेशों से लोग आते हैं। यहां लोग फोटोग्राफी भी करते हैं। बड़ा तालाब में शाम के समय नीले आसमान तले वोटिंग से मजार पर सैलानी जाते हैं। यहां कुछ दिन पूर्व ही लाइट लगाई गई है, इससे यहां का दृश्य किसी पर्यटन स्थल से कम नहीं दिखता।