16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर क्यों बागेश्वर धाम से बैरंग लौटे भाजपा के बागी विधायक नारायण त्रिपाठी?

बता दें बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री के कथा की तैयारी इतनी जोरों से चल रही थी कि करीब 60 एकड़ भूमि को तैयार किया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक करीब कथा के आयोजन से जुड़े विभिन्न लोगों को ज्यादातर भुगतान भी कर दिया गया था।

2 min read
Google source verification
03_02_2022-narayan_tripathijbp01.jpg

भोपाल@ भाजपा से बागी होकर अपने नए दल के बूते विध्य को साधने की जुगत में जुटे विधायक नारायण त्रिपाठी को झटका लगा है। बता दें विधायक नारायण ने चंद रोज पहले विध्य के नाम पर नया दल बनाने की घोषणा की। जिसको लेकर विधिवत तैयारियां शुरू की गई। नारायण त्रिपाठी और उनके समर्थकों ने योजना बनाई की पार्टी की लॉचिंग पर भव्य समारोह किया जाए जिसकी धमक विध्य के साथ- साथ राजधानी भोपाल तक गूंजे। लिहाजा बागेश्वर धाम की मैहर में कथा करवाने की योजना बनाई गई। लगभग तैयारियां भी विधायक और उनके समर्थकों ने पूरी कर ली। लेकिन पूरे मामले में नया मोड तब आ गया जब नारायण त्रिपाठी ने खुद वीडियो जारी कर कथा स्थगित करने की घोषणा की। अब इसके पीछे क्या कारण इसको लेकर अलग- अलग लोग तरह- तरह के कयास लगा रहे हैं। सियासी गलियारे में चर्चा है कि क्या किसी राजनैतिक दवाब के चलते कथा रद्द हुई।
60 एकड़ भूमि को किया जा रहा था तैयार

बता दें बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री के कथा की तैयारी इतनी जोरों से चल रही थी कि करीब 60 एकड़ भूमि को तैयार किया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक करीब कथा के आयोजन से जुड़े विभिन्न लोगों को ज्यादातर भुगतान भी कर दिया गया था। इस कार्यक्रम के भव्यता के पीछे का एक बड़ा कारण ये भी था कि नारायण त्रिपाठी इसके जरिए अपनी सियासी ताकत का अहसास करवाना चाहते थे।
अब हनुमान चालीसा का पाठ कराने की तैयारी

बाबा बागेश्वर धाम की कथा स्थगित के ऐलान के बाद विधायक नारायण त्रिपाठी और उनके समर्थकों ने नई योजना बनाई है। नारायण ने वीडियो जारी करते हुए खुद कहा कि अभी कथा स्थगित है अब 15 तारीख को भव्य हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन करवाया जाएगा।
बागेश्वर धाम से लौटते वक्त हुआ हादसा
बता दें विधायक नारायत्र त्रिपाठी नई पार्टी के ऐलान के बाद बीते मंगलवार को बागेश्वर धाम गए थे। जहां से लौटते वक्त गढ़ाकोटा के समीप देर रात उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लेकिन गनीमत रही कि विधायक और उनके साथ मौजूद सभी लोग सुरक्षित रहे लेकिन गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।