24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्विटर का बड़ा एक्शन : ‘लाड़ली बहना योजना’ की DP लगाई तो CM समेत कई मंत्रियों का ब्लू टिक छिना

योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सीएम शिवराज समेत कई मंत्रियों ने ट्वीटर पर लाड़ली बहना योजना की डीपी लगाई थी। जिसपर ट्वीटर ने इन्हें मिला ब्लू टिक हटा दिया है।

2 min read
Google source verification
News

ट्विटर का बड़ा एक्शन : 'लाड़ली बहना योजना' की DP लगाई तो CM समेत कई मंत्रियों का ब्लू टिक छिना

शिवराज सरकार कोट्विटर पर अपनी महत्वकाक्षी 'लाड़ली बहना योजना' का प्रचार करना महंगा पड़ गया है। प्रचार के तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत सरकार के कई मंत्रियों का ट्विटर ने ब्लू टिक छीन लिया है। आपको बता दें कि, शनिवार की शाम 6 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवा करोड़ महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की है। इससे पहले योजना के प्रचार-प्रसार के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्रियों ने ट्वीटर पर लाड़ली बहना योजना की डीपी लगा ली थी। हालांकि, डीपी अपडेट करने के कुछ मिनटों बाद ही ट्वीटर की ओर से इन्हें मिला ब्लू टिक हटा दिया गया है।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की है। भाजपा द्वारा इस योजना को आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सरकार का मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है। योजना का शुबारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की लाड़ली बहनों से ये वादा भी कर दिया है कि, आने वाले समय में योजना के तहत दी जाने वाली 1 हजार की राशि को बढ़ाकर 3 हजार कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: स्कूलों के खुलने की तारीख में बदलाव, 15 जून नहीं इस तारीक को खुलेंगे स्कूल


शिवराज समेत इन मंत्रियों के ट्विटर से ब्लू टिक हटा

इसी योजना के प्रचार प्रसार के लिए शनिवार को ऑफिस ऑफ शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने अपने-अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर लाड़ली बहना की फोटो के साथ डीपी लगाई थी। लेकिन, डीपी अपडेट करने के कुछ मिनटों बाद ही इन सभी के अकाउंट से ट्विटर ने ब्लू टिक हटा दिया।

यह भी पढ़ें- 'लाड़ली बहना' योजना पर कमलनाथ का हमला, बोले- 'पैसे देकर पाप धोने का ढोंग कर रही सरकार'


क्या है ट्विटर के नियम ?

आपको बता दें कि, ट्विटर के नियमों के अनुसार, ट्विटर पर आपका प्रोफाइल फोटो सही होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो वैरिफिकेशन नहीं होता और ब्लू टिक नहीं हटा दिया जाता है। ऐसे में अब ब्लू टिक हटने के बाद दोबारा से नियमों के अनुसार डीपी अपलोड करने के बाद वैरिफिकेशन कराना होगा, तब जाकर इन दिग्गजों को फिर से ब्लू टिक मिल सकेगा।