17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नसबंदी के बाद महिला की मौत

रीवा। नसबंदी कराने के 24 घंटे के भीतर महिला की मौत से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रीवा से भोपाल के आला अधिकारियों को इस मामले की रिपोर्ट दी गई है। प्रथम दृष्टया ऑपरेशन में डाक्टरों की लापरवाही सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार को रामपुर नैकिन […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

Dec 24, 2015


रीवा।
नसबंदी कराने के 24 घंटे के भीतर महिला की मौत से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रीवा से भोपाल के आला अधिकारियों को इस मामले की रिपोर्ट दी गई है। प्रथम दृष्टया ऑपरेशन में डाक्टरों की लापरवाही सामने आ रही है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को रामपुर नैकिन अन्तर्गत धनहा पीएचसी में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया था। जहां तीन बच्चों के बाद मौरा गांव की रहने वाली किरण सिंह नसबंदी ऑपरेशन कराने पहुंची थी। डॉ. दीपा राय ने महिला का ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के दौरान ही उसकी हालत बिगड़ गई थी। शिविर का प्रबंधन देखने पहुंचे डीएचओ एक डॉ. वर्मा और पीएचसी में पदस्थ डॉक्टरों ने स्थिति संभालने की कोशिश की। लेकिन ब्लींडिग ज्यादा होने से उसे संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। शाम 6 बजे महिला संजय गांधी अस्पताल पहुंची। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने हंगामा शुरू किया तो सूचना संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, रीवा के उपसंचालक डॉ. अभिमन्यु सिंह को दी गई और परिजनों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया गया है। उपसंचालक डॉ. अभिमन्यु सिंह ने बताया कि धनहा गांव में शिविर लगाकर ऑपरेशन किए गए हैं। कुल 42 नसबंदी ऑपरेशन हुए हैं यह सोलहवां केस था। स्वास्थ्य संचालनालय में परिवार कल्याण कार्यक्रम के डायरेक्टर को पूरी जानकारी दे दी गई है। पूरे मामले में ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने जैसी बात सामने आ रही है। मृतक का पोस्ट मार्टम अभी नहीं हुआ है। पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

ये भी पढ़ें

image