ज्योतिष रवि जैन के अनुसार व्यापारी वर्ग आज के दिन बही खाते का क्रय, नये कार्य की शुरूआत, दुकान एवं शोरूम का उद्घाटन कर सकते हैं। वहीं मुहूर्त में नागरिक सोना-चांदी, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, यंत्र सिद्धि एवं रियल एस्टेट में निवेश करने के लिए अच्छा दिन है।