
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में गैंगरेप का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। कुछ दिनों पहले हुईं घटनाओं के बाद एक बार फिर गैंगरेप का मामला सामने आया है। वहीं इस गैंगरेप में परिचितों का होना ही सामने आया है। दरअसल पिता की डांट से नाराज एक किशोरी अकेली घर से निकल गई। रास्ते में मिले परिचित युवक से उसने बहन के घर छोडऩे की गुजारिश की, लेकिन युवक ने दोस्त को बुलाकर युवती को बाइक पर बैठाया और बहला-फुसलाकर लाम्बाखेड़ा के एक सूने मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया।
सामूहिक दुष्कर्म के बाद दोनों ने किशोरी को जान से मारने की धमकी दी और सड़क किनारे छोड़कर भाग गए। पीडि़ता ने घर लौटकर परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजन देर रात थाने पहुंचकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, दूसरा फरार है। ईंटखेड़ी थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर किशोरी को उसके पिता ने डांट दिया।
निकली थी बड़ी बहन के यहां जाने
वह गुस्सा हो कर घर से हाउसिंग बोर्ड में रहने वाली बड़ी बहन के घर जाने के लिए निकल गई। रास्ते में उसे नबाव कॉलोनी निवासी अशफाक मिला तो किशोरी ने उससे बहन के घर छोडऩे को कहा। अशफाक ने अपने दोस्त सलमान को भी बुला लिया। दोनों ने उससे कहा कि वे लाम्बाखेड़ा एक प्लॉट देखने जा रहे है उसके बाद बहन के घर छोड़ देंगे। किशोरी उनकी बातों में आकर बाइक पर बैठ गई और दोनों उसे लेकर लाम्बाखेड़ा स्थित सूने मकान में पहुंचे और सामूहिक दुष्कर्म किया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने अशफाक को गिरफ्तार कर लिया वहीं, सलमान फरार हो गया।
किराना व्यवसायी है सलमान...
सलमान भी नबाव कॉलोनी में रहता है, उसके परिवार की किराने की दुकान है। एक ही मोहल्ले में रहने वाले सलमान और अशफाक पुराने दोस्त हैं। दोनों अक्सर साथ घूमा करते हैं। जैसे ही किशोरी ने अशफाक से मदद मांगी, उसने योजना बना ली और सलमान को भी बुला लिया।
3-4 बार बिक चुका है खाली पड़ा मकान...
दोनों आरोपी किशोरी को बैठाकर लाम्बाखेड़ा में एक सूने मकान में ले गए। पुलिस जांच में पता चला कि यह मकान तीन-चार बार बिक चुका है और वर्तमान में खाली पड़ा है। अभी इसका मालिक कौन है, यह भी पता नहीं चल सका है। पुलिस मकान मालिक की भी तलाश शुरू कर दी है।
आसपास दुकान होने से थी पहचान...
नबाव कॉलोनी निवासी अशफाक के पिता गल्ला मंडी में ठेला लगाते हैं। पीडि़ता के पिता भी पास में ठेला लगाते हैं। किशोरी पिता के दुकान पर आती-जाती रहती थी, जिससे अशफाक उसे पहचानता था।
Published on:
04 Apr 2018 06:07 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
