26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना में नौकरी का आया सबसे अच्छा मौका, 13 दिन तक चलेगी अग्निवीरों की भर्ती

Agniveer Recruitment Exam सबसे ज्यादा अभ्यर्थी जनरल ड्यूटी के हैं, इसलिए पहले उनकी परीक्षा होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Gwalior Agniveer Recruitment Exam

Gwalior Agniveer Recruitment Exam

Agniveer Recruitment Exam MP Gwalior Agniveer Recruitment Exam: भारतीय सेना में नौकरी का अच्छा अवसर आया है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अग्निवीरों की भर्ती होगी। भारतीय सेना ने इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार ग्वालियर के दिव्यांग खेल स्टेडियम में शारीरिक परीक्षा होगी। 2 अगस्त से 12 अगस्त यानि 13 दिनों तक चलनेवाली इस परीक्षा का ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, श्योपुर, सागर और निवाड़ी जिले के युवा भाग ले सकेंगे। जेसीओ परीक्षा से सेना में पंडित, ग्रंथी, मौलवी, बौद्ध मांक आदि पदों पर भी भर्ती होगी।

सेना भर्ती कार्यालय के डायरेक्टर कर्नल पंकज कुमार ने बताया कि अग्निवीर भर्ती Agniveer Recruitment Exam के लिए शारीरिक परीक्षा का शेड्यूल आ गया है। सबसे ज्यादा अभ्यर्थी जनरल ड्यूटी के हैं, इसलिए पहले उनकी परीक्षा होगी। एमपी और छत्तीसगढ़ के लिए धार्मिक शिक्षकों की शारीरिक परीक्षा भी यहीं होगी।

यह भी पढ़ें : एमपी में तिरछी हो गई पांच मंजिला मल्टी, बिल्डिंग झुकते ही फिसलने लगे लोग, मची भगदड़

शारीरिक परीक्षा में युवाओं को सबसे पहले सिंथेटिक ट्रैक पर दौड़ाया जाएगा। उन्हें 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके बाद चिनअप, ऊंची कूद, लंबी कूद, जिग-जैग आदि के टेस्ट होंगे। शारीरिक परीक्षा में सफल होने के बाद मनोवैज्ञानिक परीक्षा होगी। इसमें भी सफल रहनेवाले युवाओं का मेडिकल परीक्षण होगा।

यह भी पढ़ें : स्वयं को भगवान बतानेवाले बाबा और कथावाचकों पर गुस्साए संत, बड़ी कार्रवाई का ऐलान

शारीरिक परीक्षा का ये रहेगा शेड्यूल
अग्निवीर जनरल ड्यूटी- 2 अगस्त से 8 अगस्त तक
अग्निवीर आफिस असिस्टेंट, एसकेटी, टेक्निकल- 9 अगस्त
अग्निवीर ट्रेडमैन- 10 अगस्त
धार्मिक शिक्षक(एमपी-छत्तीसगढ़)- 12 अगस्त