
भोपाल। भारतीय सेना की ओर से अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए 17 अप्रैल से लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है। करीब 8 दिनों तक चलने वाली यह लिखित परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी। ग्वालियर के साथ ही सागर में भी इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां परीक्षा का आयोजन 1 दिन aमें करीब 3 शिफ्ट में किया जाना है, जिसके तहत तीन शिफ्ट में उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
ऐसे समझें पूरा शेड्यूल
अग्निवीर भर्ती 2023 परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है। 17 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं इसके पश्चात लिखित परीक्षा का दूसरी बार आयोजन 24 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच किया जाना है।
परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार के लिए पहली शिफ्ट सुबह 8 बजकर 30 मिनट से 9 बजकर 30 मिनट की, दूसरी शिफ्ट 11बजकर 30 मिनट से दोपहर 12बजकर 30 मिनट की और तीसरी शिफ्ट के तहत 2 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक में शामिल हो सकेंगे।
ये प्रमाण पत्र अपने साथ अवश्य लाएं
परीक्षा केंद्र में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र साथ लाना होगा। उम्मीदवारों को उनके मेल आईडी पर प्रवेश पत्र भेजा जाएगा। वहीं जो उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर समय से पहले नहीं पहुंचा उसे परीक्षा नहीं देने दी जाएगी।
भारतीय सेना की ओर से इसको लेकर एक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। जिसमें उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि ये इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए सावधान रहें। इसके साथ ही उम्मीदवारों को दलालों से बचने के लिए भी कहा गया है।
केंद्र : जहां पर होगी परीक्षा
ऑनलाइन लिखित परीक्षा ग्वालियर में आयन डिजिटल जोन चितौरा रोड, मोरार (मुरार) और सागर में एसएसएचसी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च कॉलेज मकरोनिया में आयोजित की जाएगी।
Updated on:
11 Apr 2023 05:50 pm
Published on:
11 Apr 2023 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
