
भोपाल. शहर में सहायक इंजीनियर को सिटी प्लानर बना दिया गया है। चीफ सिटी प्लानर नीरज आनंद लिखार को इंदौर में ट्रांसफर कर दिया गया है। सिटी प्लानर की जिम्मेदारी सहायक यंत्री अनुप गोयल को दी है। इसपर आदेश आने के साथ ही विवाद की स्थिति बन गई। भोपाल में चीफ सिटी प्लानर टीएंडसीपी से प्रतिनियुक्ति से आता है, लेकिन भोपाल में इंजीनियर को जिम्मेदारी दी है। जो आदेश हुए हैं, उसमें सिटी प्लानर ही दर्ज है, जबकि भोपाल में चीफ सिटी प्लानर का ही पद है। उसके अधिन ही बाकी इंजीनियर काम करते हैं। अब सवाल यह भी उठ रहा है कि एनजीटी के तालाब समेत कलियासोत और अन्य प्रकरणों में लगातार सुनवाई और पेशी चल रही है, इसी बीच कैसे मामले को सही तरीके से एनजीटी के समक्ष रखकर शहरहित में निर्णय कराया जा सकेगा। शहर के चीफ सिटी प्लानर नीरज आनंद लिखार को इंदौर स्थानांतरित कर दिया गया है।
चार मार्च को पेशी है
- नवाब सिद्दिक हसन तालाब मामले में चार मार्च को जवाब देना है। तालाब में 215 मकानों को हटाया जाना है। इसमें पांच को हटाने के निर्देश हुए, इसपर कार्रवाई सिटी प्लानर को ही कराना है। इसी तरह कलियासोत मामले में हाइपॉवर कमेटी की बैठकें कर करीब 700 निर्माणों को हटाने की कार्रवाई करना है। ये भी एनजीटी के निर्देश पर ही होगी।
Updated on:
19 Feb 2024 08:25 pm
Published on:
19 Feb 2024 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
