22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रैंप पर डॉक्टर्स, खूबसूरती और फैशन का बिखेरा जलवा

कई एक्टिविटीज और कई इवेंट में स्टूडेंट्स ने अपना हुनर दिखाया

2 min read
Google source verification
aiims_student.jpg

स्टूडेंट्स ने अपना हुनर दिखाया

भोपाल. एम्स भोपाल के ऑडिटोरियम में स्टूडेंट्स ने फैशन का जलवा बिखेरा। मौका था रेटिना 2022 फेस्टिवल का। दो साल के बाद आयोजित हुए इस वार्षिक समारोह में स्टूडेंट के बीच उत्साह देखते ही बन रहा था। पहले मिस्टर एंड मिसेज रेटिनी फॉर्म का राउंड हुआ। वहीं कई एक्टिविटीज और कई इवेंट में स्टूडेंट्स ने अपना हुनर दिखाया। इसके बाद देर रात तक फैशन शो अपने शबाब पर पहुंच कर संपन्न हुआ।

इस फैशन शो में सोलो और ग्रुप परफॉॅर्मेंस दी गई। जिसमें शहर की एम्स एमबीबीएस, एम्स नर्सिंग और जीएमसी भोपाल की टीमों ने भाग लिया। इसमें एम्स एमबीबीएस ग्रुप विनर रहा। डीजे नाइट में डीजे अमन की धुन पर स्टूडेंट थिरकते नजर आए। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी कार्यपालक निदेशक एम्स प्रो. डॉ. बर्था एडी रथिनम ने किया।

वायलेंस अगेन डॉक्टर थीम पर ड्रामा
फेस्टिवल के पहले दिन यूथ ने अपने आर्ट को अलग अंदाज में पेश किया। म्यूजिक, इनोवेशन, एक्सपेरिमेंट और एंजायमेंट का फुल डोज रहा। उन्होंने मैट्रिक्स क्ले मॉलिंग बंदिश में हिंदुस्तानी सोलो सिंगिंग, रेटिना ब्लास्ट क्रिकेट, वॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल, फुटबॉल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं 20 मेडिकल स्टूडेंट ने लोगों को अवेयर करने के लिए वायलेंस अगेन डॉक्टर थीम पर ड्रामा पेश किया। इसमें दिखाया कि नॉर्मल लोग डॉक्टर्स पर हमला करते है जबकि डॉक्टर उनकी जान बचाते है। कार्यक्रम में मप्र के 80 कॉलेज से पार्टिसिपेंट पहुंचे।

फैशन शो में 3 टीमों ने किया पार्टिसिपेट
फैशन शो में 3 टीमों ने पार्टिसिपेट किया। इसमें 200 कंटेस्टेंट ने रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरा। सभी ने कई थीम पर अपनी ड्रेस को रिप्रेजेंट किया। जिसमें उनकी प्रतिभा को जज कर जजेस ने उन्हें अगले राउंड के लिए भेजा। शो में 4 राउंड हुए। जिनमें 3 ग्रुप राउंड रहे।

ये रहीं जजेस
अमृता त्रिपाठी मिसेज मिडिल एशिया, मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2021
मिस पूजा नागर एक्ट्रेस
नेहा खेमचंदानी ;मिसेज इंडिया एचीवर एंप्रेरर 2021