18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशोरों को समाजिक, शारीरिक व स्कूल से जुड़ी समस्याओं में मदद करेंगे एम्स के डॉक्टर

एम्स में शुरू हुई एडोलसेंट क्लीनिक

less than 1 minute read
Google source verification
4padai-me-man-lagane-ke-tareekey.jpg

भोपाल. किशोरों को व्यवहार, मांसिक, समाजिक, शारीरिक व स्कूल संबंधी समस्याओं और सवालों का निराकरण एम्स के डॉक्टर करेंगे। इसके लिए गुरुवार को अस्पताल में एडोलसेंट (किशोर) क्लीनिक शुरू की गई है। ओपीडी में आने वाले बच्चों में कई बार ऐसी समस्याएं देखी जा रहीं है, जिन्हें सही सलाह के जरिए ठीक किया जा सकता है। इसी को देखते हुए यह नई सुविधा शुरू की गई है।

एम्स डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह ने कहा कि यह क्लीनिक मनोचिकित्सा, बाल चिकित्सा, एंडोक्रिनोलॉजी, प्रसूति एवं स्त्री रोग और सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा (सीएफएम) द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जाएगी।

हर माह दूसरे व चौथे गुरुवार ही मिलेगी सुविधा
एम्स में किशोर क्लीनिक हर माह के दूसरे और चौथे गुरुवार को संचालित की जाएगी। डॉ. सिंह ने कहा कि किशोरों के मन में कई विचार आते है और ऐसे में उन विचारों को सही दिशा देना बहुत आवश्यक होता है। किशोरावस्था में व्यवहार संबंधी, मनोसामाजिक, शारीरिक व स्कूल संबंधी समस्याएं हो सकती है। यह विशेष क्लीनिक किशोरों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करेगा।