भोपाल। अखिलभारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल (AIIMS) भोपाल में अब मरीजों को टोकन लेने के लिए घंटों लंबी लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल एम्स प्रबंधन ने टोकन के लिए नई व्यवस्था शुरू की है। जिसके तहत अब टोकन नंबर मोबाइल पर ही मिल जाएगा।
तीन चरणों में होने वाली इस नई व्यवस्था का पहला चरण शुरू हो चुका है। बाकी दो चरणों को शुरू होने में एक से डेढ़ माह का समय लग सकता है।
जैस ही एम्स में ये व्यवस्था शुरू होती है, तो मरीजों को सबसे पहला फायदा यही होगा कि उन्हें घंटों तक लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। इससे उनका कीमती समय बचेगा। डॉक्टर से मिलने के लिए उन्हें दिया जाने वाला पर्चा भी बिना इंतजार किए मिल जाएगा।
एम्स की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए मरीज या उसके परिजनों को अपने मोबाइल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ओआरएस) नामक एप को डाउनलोड करना होगा। जिसे ओपन करने के बाद बताए गए निदेशानुसार उसे फॉलो करते हुए टोकन नंबर प्राप्त करना होगा।