
AIIMS में नहीं हो रही खून की जांच: हर रोज जांच कराने पहुंच रहे 500 से ज्यादा मरीज
भोपाल. एम्स में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की कवायद के बीच खून की जांच करने वाली दोनों मशीनों से जांच नहीं की जा रही है। पहली मशीन का रिएजेंट करीब एक महीने से नहीं मिल रहा है, तो दूसरी भी खराब हो गई है।
ऐसे में कंप्लीट ब्लड काउंट (सीबीसी) मशीन का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। बीते एक सप्ताह से ये स्थिति बनी हुई है। लेकिन प्रबंधन ने वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है। रोज 500 से ज्यादा मरीज आते हैं।
ज्यादा लोड हो रहा था
एम्स के कर्मचारियों के मुताबिक मशीनों पर लोड ज्यादा है। एक मशीन से एक साल में 1.70 लाख टेस्ट लगाए जाते हैं। इससे भार बढ़ जाता है। डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। पैथोलॉजी विभाग से भी कोई जानकारी नहीं दी गई। मैं पता करती हूं।
ब्लड कैंसर तक की जांच में उपयोगी
सीबीसी जांच एनीमिया व संक्रमण से लेकर ब्लड कैंसर तक पता लगाने में सहायक होती है। एम्स की ओपीडी में पहुंचने वाले हर तीसरे और ज्यादातर भर्ती मरीजों की खून जांच कराई जाती है।
नहीं हो रही कोई वैकल्पिक व्यवस्था
सीबीसी मशीन आए दिन खराब हो रही है। करीब चार माह पूर्व मशीन खराब होने से मरीज कई दिनों तक भटकते रहे। पैथालॉजी के अधिकारियों की सूचना पर भी इसमें सुधार नहीं किया गया।
इनका पता लगाने में है सहायक
- आयरन, विटामिन और खनिज की कमी
- रक्तस्त्राव संबंधी विकार
- दिल की बीमारी
- बोनमेरो की समस्या
- कैंसर
- संक्रमण या सूजन
- दवा के प्रति प्रतिक्रिया
Published on:
12 May 2019 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
