21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AIIMS: अब कम खर्च में हो जाएगा किडनी ट्रांसप्लांट, अक्टूबर से मरीजों को मिलेगी सुविधा

भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा इस साल अक्टूबर में शुरू हो जाएगी। इसके लिए जरूरी तैयारी हो गई हैं। अब इंतजार सिर्फ लाइसेंस मिलने का है। इसके लिए सभी तरह की औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी एम्स में आयोजित एम्स कल आज और कल नामक कॉन्फ्रेंस में दी गई।

less than 1 minute read
Google source verification
new_project.jpg

AIIMS bhopal

इस दौरान एम्स के कार्यपालक निदेशक डॉ. अजय सिंह ने कहा कि आने वाले समय में खाली पड़ी छतों पर सोलर पैनल लगाकर खुद की बिजली का उत्पादन करने की तैयारी कर रहे हैं। इतना ही एम्स भोपाल में एपेक्स ट्रामा और एपेक्स पीडियाट्रिक सेंटर खोलने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।

विदिशा के मेडिकल कॉलेज में ई आइसीयू सेटअप

एम्स भोपाल और विदिशा के सरकारी मेडिकल कॉलेज के बीच एक एमओयू हुआ है। जिसके तहत प्रदेश के पहले ई आइसीयू सेटअप को विदिशा मेडिकल कॉलेज में शुरू किया गाया है। इस पायलेट प्रोजेक्ट में लाइव मॉनीटरिंग, एडवांस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा है। किसी भी गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक एम्स से संपर्क करते हैं। यहां से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मरीजों का उपचार किया।

एम्स में शुरू हुईं ये सुविधाएं

-गंभीर रूप से घायल मरीजों के लिए ट्रॉमा सेंटर में एसटीएसटी लैब की शुरूआत की गई। इसमें मरीजों की जांच त्वरित हो सकेगी।

-मरीजों की सुरक्षा के लिए एम्स में पुलिस चौकी भवन तैयार किया गया है। भवन बनने से यहां पुलिस बल बढ़ जाएगा।

-मरीजों के लिए नए प्राइवेट वार्ड तैयार किए गए, इसके अतिरिक्त, प्राइवेट वार्ड क्षेत्र के भीतर एक नई फोटो गैलरी विकसित की गई।